धनतेरस पर होगी धनवर्षा, शुभ मुहूर्त में खरीदारी:गोरखपुर में 800 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद, खूब बिकेंगी गाड़ियां-ज्वैलरी
गोरखपुर में दीपोत्सव का श्रीगणेश आज मंगलवार को धनतेरस के साथ हो गया। धनतेरस को लेकर शहर भर में बाजार सजकर तैयार हो चुके हैं और अब शुभ मुहूर्त में खरीदारी की जाएगी। पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगा। इस शुभ अवसर पर शहर के गोलघर, रेती, घंटाघर, हिंदी बाजार, अलीनगर, असुरन चौक, गोरखनाथ, कूड़ाघाट, चारफाटक, भगतचौराहा, रुस्तमपुर आदि मार्केट्स में ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, बर्तन, सजावटी सामान, पूजा और किराना की दुकानों पर आज खूब धन वर्षा होगी। इसे लेकर व्यापारी कारोबार को लेकर काफी गदगद दिखे। मंगलवार सुबह से शुरू हुई खरीदारी का सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। इसमें सोने-चांदी, कपड़े, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सेक्टर्स में करीब 800 करोड़ों का कारोबार होने का अनुमान है। शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी ज्योर्तिविद मनीष मोहन के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को दोपहर 01 बजकर 15 मिनट पर होगा। ऐसे में इस बीच खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त होगा। 150 करोड़ से अधिक की बिकेगी ज्वेलरी धनतेरस को लेकर शहर के गोलघर, पार्क रोड, हिंदी बाजार, अलीनगर और असुरन आदि ज्वेलरी मॉर्केट में कस्टमर्स के लिए ऑफर्स दिए जा रहे है। आज धनतेरस के दिन कस्टमर्स सोने चांदी के लक्ष्मी-गणेश, चांदी के सिक्के और ज्वेलरी खरीदेंगे। अधिकांश सराफा व्यापारी कस्टमर्स के लिए मेकिंग चार्ज में छूट और गिफ्ट भी दे रहे है। सराफा बाजार एक्सपर्ट की माने तो 150 करोड़ से अधिक का कारोगार होगा। ऐश्प्रा ग्रुप के निदेशक अतुल सराफ ने बताया, आज धनतेरस पर मॉर्केट अच्छा रहेगा। शहर के लोग गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी करना पसंद कर रहे हैं। लाइटवेट ज्वेलरी की डिमांड अधिक है। मेकिंग चार्ज का फायदा कस्टमर्स उठा रहे है। रियल स्टेट का कारोबार अच्छा रहने की उम्मीद है। आटोमोबाइल्स सेक्टर इसके साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी धनतेरस पर चांदी होने की उम्मीद है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में आज 3000 कार और 4000 बाइक की एडवांस बुकिंग की डिलीवरी होगी। सुबह से ही गाड़ियों की डिलीवरी के लिए एजेंसियों में भीड़ जुटने लगेगी। कटस्मर्स की डिमांड को पूरी करने लिए अधिक कर्मियों की भी मदद ली जाएगी। ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में करीब 130 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद जताई गई। अर्बिट ऑटोमोबाइल्स के डायरेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने बताया, धनतेरस पर बड़ी संख्या में गाड़ियों की एडवांस बुकिंग हुई है। ऑफर्स के साथ फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। आज बुकिंग की गई गाड़ियों की डिलीवरी होगी। कस्टमर्स को आज के दिन गाड़ी लेने पर डिस्कांउट में काफी फायदा भी मिल रहा है। शुभ मुहूर्त में खरीदी जाएगी प्रापर्टी वहीं, धनतेरस पर रियल एस्टेट के लिए भी अच्छा रहने का अनुमान है। जमीन की रजिस्ट्री के लिए पूरे जिले से बड़ी संख्या में लोग मंगलवार को रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्ट्री कराएंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार के दफ्तर में आम दिनों की अपेक्षा आज के दिन जमीन और फ्लैट का करोड़ों में रजिस्ट्री होगी। रियल एस्टेट कारोबारियों की माने तो 150 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। इलेक्टॉनिक मॉर्केट 100 करोड़ का होगा कारोबार धनतेरस की वजह से रेती, कोतवाली रोड पर झालर, लाइटिंग आदि की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली रही है। साथ ही इलेक्ट्रानिक आइट्म्स की भी आज खूब खरीदारी होगी। धनतेरस के मौके पर इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक मार्केट में 50-50 करोड़ से अधिक की बिक्री की संभावना जताई जा रही है। चाइनीज झालरों को दुकानदारों ने काफी कम कीमत में बेचा। थोक कारोबारी ने बताया कि वैसे तो छठ तक झालरों की बिक्री होगी। पिछले सालों की तुलना में काफी कम कीमत पर झालरों की बिक्री हुई है। इस बार ग्राहकों ने खूब खरीदारी की है। कपड़ा मॉर्केट में भी धूम शहर के रेती, अलीनगर सहित अन्य कपड़ा मार्केट में सुबह से कस्टमर्स की भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी। कपड़ों फैंसी साड़ियां, लहंगा, चुनरी, कुर्ता, पैजामा सहित कपड़ों की डिमांड अधिक है। चैंबर ऑफ टैक्सटाइल्स अध्यक्ष राजेश नेभानी के अनुसार 100 करोड़ से अधिक का कारोगार होने की संभावना है। चैंबर ऑफ टेक्सटाइल्स के अध्यक्ष राजेश नेभानी ने बताया, कपड़ा मॉर्केट बहुत शानदार दिख रहा है। थोक और फुटकर में आज जमकर कारोबार होने की उम्मीद है। अनुमान है 30 करोड़ से अधिक का करोबार आज के दिन होगा। धनतेरस अभी बाकी है। पूजन सामग्री का कारोबार भी बढ़ा टाउनहाल स्थित लाइन से सजी दुकानों पर भगवान गणेश और धन की देवी लक्ष्मी की प्रतिमा लेने के बाद लोगों ने पूजन सामग्री की भी जमकर खरीदारी की। काली पूजा, लक्ष्मी-गणेश पूजा आदि के लिए घी, रोली, तेल, बाती, अगरबत्ती, तिल-जौ आदि पूजन सामग्रियों की खरीदारी की गई। कई दुकानों पर पहुंचे लोग लिस्ट थामे नजर आ रहे थे। पहले सामान लेने के लिए होड़ मची रही। कारोबारियों की माने तो 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। अन्य मॉर्केट में भी ग्राहकों की भीड़ शहर के रेती, टाउनहाल, बलदेव प्लाजा, असुरन चौक, कूड़ाघाट, चारफाटक, गिरधरगंज, रुस्तमपुर आदि मार्केट्स में धनतेरस पर बर्तन, सजावटी सामान, पूजा व किराना की दुकानों में कस्टमर्स की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, लोगों ने शगुन के तौर पर वित्तीय संस्थानों के अलावा शेयर और अपार्टमेंट आदि संपत्तियों में करोड़ों निवेश किए हैं। मार्केट खुलते ही दुकानों में कस्टमर्स की भीड़ उमड़ने लगी। देर रात तक बाइक, कार, टीवी, रेफ्रिजरेटर, मोबाइल, फर्नीचर, गहने, बर्तन, मिठाई, ड्राईफ्रूट्स आदि की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ लगी रही।
What's Your Reaction?