नोएडा सड़क हादसे में डेढ़ साल के बच्चे की मौत:गोद में लेकर सड़क पर बैठी रही मां, आरोपी हाइड्रा चालक गिरफ्तार
सेक्टर-104 के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में डेढ़ साल के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब महिला अपने दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी। इसी समय हाइड्रा चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों की शिकायत पर जांच की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अनिता त्रिपाठी अपने दो बच्चों एक तीन साल की बेटी और दूसरा डेढ़ साल बेटे के साथ सेक्टर-100 में रहते है। तीनों एक साथ सेक्टर-104 के स्टर्लिंग मॉल के पास सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात हाइड्रा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए महिला के साथ उसके बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे डेढ़ साल के बेटे के सिर में गंभीर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटी को पैर में चोट लगी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इससे पहले अपने बेटे को गोद में लेकर महिला सड़क पर रोती रही। करीब 20 मिनट तक वो सड़क के बीच में रोती रही। लोग उसका वीडियो बनाते रहे। इसके बाद पुलिस ने समझाया और बच्चे को लेकर वह पुलिस के साथ अस्पताल पहुंची। फिलहाल पुलिस ने हाइड्रा को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?