पति की दूसरी शादी में पहली पत्नी ने किया हंगामा:कानपुर में पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले को पुलिस ने पकड़ा; दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

कानपुर के साढ़ घाटमपुर स्थित भीतरगांव में शादी रचाने आए युवक की शादी में जमकर हंगामा किया। युवक की पहली पत्नी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस तीनों पक्षों को थाने ले आई। इधर दुल्हन बनी युवती ने भी ऐसे युवक से शादी करने से मना कर दिया जो पहले से शादीशुदा है। थाने में बातचीत के बाद वर और वधु पक्ष में समझौता हो गया। पुलिस के मुताबिक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। साढ़ के एक गांव में युवक की शादी हो रही थी। पंडाल सजा था धूमधाम से शादी हो रही थी। जयमाल शुरु होती उससे पहले एक दूसरी महिला पुलिस को लेकर पंडाल पर पहुंच गई। पंडाल में पहुंचकर महिला ने हंगामा कर दिया। हंगामा करने वाली महिला ने खुद को युवक की पहली पत्नी बताया। पुलिस साथ में थी इस कारण कोई हिंसक घटना नहीं हो सकी। वधु ने भी शादी से किया मना शादी में आए महमान घटना को लेकर जितना चौंके उतना ही वर्तमान वधु और उसके परिवारीजन असमंजस में पड़ गए। इधर इतना सब देखने के बाद वधु ने भी शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस तीनों पक्षों को थाने ले आई और वहां पंचायत बैठी। इंस्पेक्टर साढ़ केपी सिंह ने बताया कि वधु पक्ष ने जो खर्चा किया है वर पक्ष वो देने को तैयार हो गया है। इस कारण वधु पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पहली पत्नी और युवक के बीच बातचीत कराने के लिए दोनों के परिवारों को बुला लिया गया है अब अगर उनकी तरफ से कोई लिखित तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Nov 24, 2024 - 21:10
 0  9.4k
पति की दूसरी शादी में पहली पत्नी ने किया हंगामा:कानपुर में पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले को पुलिस ने पकड़ा; दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
कानपुर के साढ़ घाटमपुर स्थित भीतरगांव में शादी रचाने आए युवक की शादी में जमकर हंगामा किया। युवक की पहली पत्नी पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा किया। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस तीनों पक्षों को थाने ले आई। इधर दुल्हन बनी युवती ने भी ऐसे युवक से शादी करने से मना कर दिया जो पहले से शादीशुदा है। थाने में बातचीत के बाद वर और वधु पक्ष में समझौता हो गया। पुलिस के मुताबिक किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। साढ़ के एक गांव में युवक की शादी हो रही थी। पंडाल सजा था धूमधाम से शादी हो रही थी। जयमाल शुरु होती उससे पहले एक दूसरी महिला पुलिस को लेकर पंडाल पर पहुंच गई। पंडाल में पहुंचकर महिला ने हंगामा कर दिया। हंगामा करने वाली महिला ने खुद को युवक की पहली पत्नी बताया। पुलिस साथ में थी इस कारण कोई हिंसक घटना नहीं हो सकी। वधु ने भी शादी से किया मना शादी में आए महमान घटना को लेकर जितना चौंके उतना ही वर्तमान वधु और उसके परिवारीजन असमंजस में पड़ गए। इधर इतना सब देखने के बाद वधु ने भी शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस तीनों पक्षों को थाने ले आई और वहां पंचायत बैठी। इंस्पेक्टर साढ़ केपी सिंह ने बताया कि वधु पक्ष ने जो खर्चा किया है वर पक्ष वो देने को तैयार हो गया है। इस कारण वधु पक्ष से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं पहली पत्नी और युवक के बीच बातचीत कराने के लिए दोनों के परिवारों को बुला लिया गया है अब अगर उनकी तरफ से कोई लिखित तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow