परमिट के नाम पर हरे भरे पेड़ पर चला आरा:हरदोई में वन विभाग की बड़ी लापरवाही, ग्रामीण बोले-जिम्मेदारों की मिलीभगत
हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के बरगदिया गांव में वन विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। इलाके में हरे-भरे आम के पेड़ों पर आरा चलाने की घटना ने जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, बरगदिया माइनर के निकट स्थित एक हरे-भरे आम के पेड़ को देर रात धड़ल्ले से काटा गया। जब इस बारे में वन विभाग से संपर्क किया गया, तो उन्होंने परमिट जारी होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन सवाल यह उठता है कि ठेकेदार के पास मौजूद परमिट, जो प्रभागीय वन निदेशक सामाजिक वानिकी हरदोई से जारी किया गया था, सूखे या अर्ध रोग ग्रस्त पेड़ों के काटने के लिए था। ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि हरे-भरे लहलहाते पेड़ों को कैसे काटा गया। ग्रामीणों का कहना है कि जिस पेड़ को काटा गया, वह न तो अर्ध रोग ग्रस्त था और न ही सूखा। वे स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि वन विभाग ने मनमाने तरीके से इन हरे भरे पेड़ों को सूखा दिखाकर परमिट जारी किया है। यह दर्शाता है कि सदर रेंज के जिम्मेदार अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल के फर्जी तरीके से परमिट की सिफारिश की है।
What's Your Reaction?