प्रदेश में हापुड़ सबसे प्रदूषित, 234 दर्ज किया गया AQI:मेरठ में रही सबसे ठंडी रात, बरेली में भी मौसम हुआ सर्द
उत्तर प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में सोमवार की रात मेरठ सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम पारा 11.0 °C रिकॉर्ड किया गया। दूसरे नंबर पर बरेली सबसे ठंडा रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 11.8 °C रिकॉर्ड किया गया। गोरखपुर और झांसी तीसरे सबसे ठंडे शहर रहे। यहां का पारा 12.7 °C रिकॉर्ड किया गया। हापुड़ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर वेस्ट यूपी में मंगलवार को थोड़ा प्रदूषण में सुधार आया। हालांकि अभी भी AQI रेड जोन के पास है। हापुड़ प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI शाम 7 बजे तक 234 दर्ज किया गया। दूसरा सबसे प्रदूषित शहर मेरठ रहा। यहां का AQI 229 रिकार्ड किया गया। जबकि 228 AQI के साथ मेरठ तीसरे और 225 AQI के साथ लखनऊ चौथे नंबर पर रहा। वहींं ठंड लगातार बढ़ रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नोएडा में सोसाइटी के लोग खुद कर रहे कृत्रिम बारिश नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अब सोसाइटी के लोग आगे आने लगे हैं। नोएडा की एक RWA और तीन सोसाइटी जिसमें सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी, सेक्टर-34 की RWA और सेक्टर-74 की कैप-टाउन सोसाइटी, सेक्टर-168 गोल्डन पाम सोसाइटी के लोगों ने बड़े-बडे हॉज पाइप से पानी का छिड़काव किया। यूपी के 7 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हापुड़ 234 सबसे कम तापमान वाले 6 शहर
What's Your Reaction?