प्रयागराज में स्वीडर की महिला से 15.80 लाख की ठगी:मकान बेचने के नाम पर खेल किया, धमकी देन के बाद दर्ज हुआ केस, महिला कैंसर से पीड़ित

प्रयागराज में जालसाजी की लगातार वारदार हो रही है। अब स्वीडन में रहने वाली एक कैंसर रोग से पीड़ित महिला से ठगी का मामला सामने आया है। 15.80 लाख रुपये में सौदा तय करने के बाद बंदरबांट कर ली गई। विदेशी महिला की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठा पारचा की रहने वाली महिला शीला सरन के साथ ठगी हुई है। शीला ने तहरीर दी है कि वह कैंसर रोग से पीड़ित हैं और वर्तमान में स्वीडन में रहती हैं। उनके रिश्तेदार अविनाश कुमार गुप्ता, कोनाल गुप्ता और कोनाल गुप्ता की मां कामिनी गुप्ता निवासी बादशाही मंडी ने एक मकान खरीदवाने के लिए 15.80 लाख रुपये लिए। यह रकम नकद और चेक के माध्यम से दी गई। इस रकम से बेनीगंज निवासी भवन की मालिक को मात्र नौ लाख रुपये दिए। शेष 6.50 लाख रुपये आरोपियों ने रख लिए। आरोप है कि उनसे झूठ बोला जाता रहा कि जब मकान का निर्माण नए सिरे से कराएं तो हिसाब हो जायेगा। महिला का आरोप है क ठेकेदार गुलाब निवासी सुड़िया भीटनैनी को निर्माण के लिए चेक व नगद कुल 4.30 लाख रुपये दिला दिए गए। सारी डील फाइनल करने के बाद शीला स्वीडन चली गईं। अक्टूबर 2018 में लौटी तो देखा कि जमीन पर मात्र एक कमरा बना है। इस पर अविनाश, कोनाल एवं कामिनी से बात की तो बताया कि सामान नहीं मिल रहा था। इसलिए मकान नहीं बन सका। उनकी बातों पर विश्वास करके शीला फिर से स्वीडन वापस चली गयी और मार्च 2019 में जब आयीं तो देखा मकान में कोई निर्माण नहीं हुआ है। रुपये वापस मांगने पर दी गइ धमकी आरोप है कि जब सभी लोगों से बातचीत की गई तो पता चला रुपये का हेरफेर होता रहा। इन लोगों से रुपये वापस मांगे गए तो धमकी दी जाने लगी। सितंबर में रकम देने की बात की। इसके बाद शीला 30 सितम्बर 2019 को स्वीडन से आयी तो अविनाश, कोनाल एवं कामिनी से सम्पर्क किया। इस पर आरोपी रकम देने से इंकार किए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद स्वीडन चली गई। वापस प्रयागराज आने पर फिर से पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की तो करेली पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामला विदेश से जुड़ा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Nov 18, 2024 - 01:30
 0  223.4k
प्रयागराज में स्वीडर की महिला से 15.80 लाख की ठगी:मकान बेचने के नाम पर खेल किया, धमकी देन के बाद दर्ज हुआ केस, महिला कैंसर से पीड़ित
प्रयागराज में जालसाजी की लगातार वारदार हो रही है। अब स्वीडन में रहने वाली एक कैंसर रोग से पीड़ित महिला से ठगी का मामला सामने आया है। 15.80 लाख रुपये में सौदा तय करने के बाद बंदरबांट कर ली गई। विदेशी महिला की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठा पारचा की रहने वाली महिला शीला सरन के साथ ठगी हुई है। शीला ने तहरीर दी है कि वह कैंसर रोग से पीड़ित हैं और वर्तमान में स्वीडन में रहती हैं। उनके रिश्तेदार अविनाश कुमार गुप्ता, कोनाल गुप्ता और कोनाल गुप्ता की मां कामिनी गुप्ता निवासी बादशाही मंडी ने एक मकान खरीदवाने के लिए 15.80 लाख रुपये लिए। यह रकम नकद और चेक के माध्यम से दी गई। इस रकम से बेनीगंज निवासी भवन की मालिक को मात्र नौ लाख रुपये दिए। शेष 6.50 लाख रुपये आरोपियों ने रख लिए। आरोप है कि उनसे झूठ बोला जाता रहा कि जब मकान का निर्माण नए सिरे से कराएं तो हिसाब हो जायेगा। महिला का आरोप है क ठेकेदार गुलाब निवासी सुड़िया भीटनैनी को निर्माण के लिए चेक व नगद कुल 4.30 लाख रुपये दिला दिए गए। सारी डील फाइनल करने के बाद शीला स्वीडन चली गईं। अक्टूबर 2018 में लौटी तो देखा कि जमीन पर मात्र एक कमरा बना है। इस पर अविनाश, कोनाल एवं कामिनी से बात की तो बताया कि सामान नहीं मिल रहा था। इसलिए मकान नहीं बन सका। उनकी बातों पर विश्वास करके शीला फिर से स्वीडन वापस चली गयी और मार्च 2019 में जब आयीं तो देखा मकान में कोई निर्माण नहीं हुआ है। रुपये वापस मांगने पर दी गइ धमकी आरोप है कि जब सभी लोगों से बातचीत की गई तो पता चला रुपये का हेरफेर होता रहा। इन लोगों से रुपये वापस मांगे गए तो धमकी दी जाने लगी। सितंबर में रकम देने की बात की। इसके बाद शीला 30 सितम्बर 2019 को स्वीडन से आयी तो अविनाश, कोनाल एवं कामिनी से सम्पर्क किया। इस पर आरोपी रकम देने से इंकार किए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद स्वीडन चली गई। वापस प्रयागराज आने पर फिर से पुलिस अधिकारियों से मामले की शिकायत की तो करेली पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मामला विदेश से जुड़ा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow