बागपत पुलिस ने भांग व पव्वे को कराया नष्ट:दो मुकदमों में पकड़ा गया था सैंकड़ो बोरा भांग व पव्वे की पेटी

बागपत के दोघट थाना पुलिस ने दो मुकदमों में पकड़े गए भांग से भरे सैंकड़ो बोरे व हजारों खाली पव्वे आदि सामान जंगल में जेसीबी से गढ्ढा खोदवाकर उसमे दबाया गया। इस दौरान दोघट थाना पुलिस और बड़ौत तहसील की टीम मौजूद रही। सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बताया कि 2020 व 2023 में दोघट थाने पर अवैध शराब तथा भांग के बोरे से भरी गाड़ी पकड़ी गई थी। जिसमें न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पकड़ी गई 30 कुंतल वजन 120 बोरे भांग, 49800 खाली प्लास्टिक के पव्वे, 48000 सील युक्त हरे रंग के ढक्कन, 48918 क्यूआर बार कोड व 32 हजार 500 रैपर तोफा ब्रांड देशी शराब को दोघट के जंगल में जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदवाकर जमीन में दबाया गया। इस मौके पर सीओ बड़ौत, नायब तहसीलदार अतुल रघुवंशी, इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे। दोघट थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशन में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों और गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। 2 मुकदमे में पकड़ी गई भांग और अन्य सामान को नष्ट कराया गया है। क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब और गांजा तस्करी नहीं होने दी जाएगी।

Dec 2, 2024 - 19:00
 0  7.6k
बागपत पुलिस ने भांग व पव्वे को कराया नष्ट:दो मुकदमों में पकड़ा गया था सैंकड़ो बोरा भांग व पव्वे की पेटी
बागपत के दोघट थाना पुलिस ने दो मुकदमों में पकड़े गए भांग से भरे सैंकड़ो बोरे व हजारों खाली पव्वे आदि सामान जंगल में जेसीबी से गढ्ढा खोदवाकर उसमे दबाया गया। इस दौरान दोघट थाना पुलिस और बड़ौत तहसील की टीम मौजूद रही। सीओ बड़ौत विजय चौधरी ने बताया कि 2020 व 2023 में दोघट थाने पर अवैध शराब तथा भांग के बोरे से भरी गाड़ी पकड़ी गई थी। जिसमें न्यायालय के आदेश पर सोमवार को पकड़ी गई 30 कुंतल वजन 120 बोरे भांग, 49800 खाली प्लास्टिक के पव्वे, 48000 सील युक्त हरे रंग के ढक्कन, 48918 क्यूआर बार कोड व 32 हजार 500 रैपर तोफा ब्रांड देशी शराब को दोघट के जंगल में जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदवाकर जमीन में दबाया गया। इस मौके पर सीओ बड़ौत, नायब तहसीलदार अतुल रघुवंशी, इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह आदि मौजूद रहे। दोघट थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देशन में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करों और गांजा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। 2 मुकदमे में पकड़ी गई भांग और अन्य सामान को नष्ट कराया गया है। क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब और गांजा तस्करी नहीं होने दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow