बिजली का खम्बा गिरने से बुजुर्ग की मौत:कन्नौज में हुआ हादसा, बाजार करके घर की ओर लौट रहे थे

कन्नौज में रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर बिजली का खम्भा टूट कर गिर गया। जिसके नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना ठठिया थाने की सिमरिया चौकी क्षेत्र के धूरपुर गांव की है। जहां के रहने वाले अवधेश (62) दोपहर के समय बाजार करने सिमरिया गए थे। जहां से वह शाम को कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे लगा बिजली का एक जर्जर खम्भा टूट गया। जोकि अवधेश के ऊपर जा गिरा। खम्भा गिरने से अवधेश का सिर फट गया और सड़क पर काफी खून बह गया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही उनके परिजन पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई और ग्रामीणों से जानकारी घटना की जानकारी जुटाई। कई दिनों से जर्जर हालत में था खम्भा ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे लगा बिजली का खम्भा काफी समय से जर्जर हालत में था। जिसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जो खम्भा गिरा है, उसके तारों से बिजली की सप्लाई की जाती है। करंट की डर की वजह से भीड़ ने खम्भा हटाने की हिम्मत नहीं जुटाई। जब हादसे की सूचना विभाग को दी गई तो लाइनमैन आया था। बिजली की सप्लाई रोक कर खम्भा हटाया गया, जिसके बाद अवधेश का शव वहां से निकाला जा सका।

Nov 22, 2024 - 20:05
 0  26.6k
बिजली का खम्बा गिरने से बुजुर्ग की मौत:कन्नौज में हुआ हादसा, बाजार करके घर की ओर लौट रहे थे
कन्नौज में रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर बिजली का खम्भा टूट कर गिर गया। जिसके नीचे दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घटना ठठिया थाने की सिमरिया चौकी क्षेत्र के धूरपुर गांव की है। जहां के रहने वाले अवधेश (62) दोपहर के समय बाजार करने सिमरिया गए थे। जहां से वह शाम को कुछ अन्य ग्रामीणों के साथ वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे, तभी सड़क किनारे लगा बिजली का एक जर्जर खम्भा टूट गया। जोकि अवधेश के ऊपर जा गिरा। खम्भा गिरने से अवधेश का सिर फट गया और सड़क पर काफी खून बह गया। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही उनके परिजन पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंच गई और ग्रामीणों से जानकारी घटना की जानकारी जुटाई। कई दिनों से जर्जर हालत में था खम्भा ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे लगा बिजली का खम्भा काफी समय से जर्जर हालत में था। जिसकी शिकायत कई बार विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जो खम्भा गिरा है, उसके तारों से बिजली की सप्लाई की जाती है। करंट की डर की वजह से भीड़ ने खम्भा हटाने की हिम्मत नहीं जुटाई। जब हादसे की सूचना विभाग को दी गई तो लाइनमैन आया था। बिजली की सप्लाई रोक कर खम्भा हटाया गया, जिसके बाद अवधेश का शव वहां से निकाला जा सका।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow