प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से रेलवे को चूना लगाने वाला गिरफ्तार:आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी ब्लैक टर्बो सॉफ्टवेयर से करता था अवैध कारोबार
आजमगढ़ में रेलवे पुलिस फोर्स और जीआरपी के संयुक्त ऑपरेशन में रेलवे द्वारा प्रतिबंधित साफ्टवेयर और छह पर्सनल आईडी का प्रयोग करके रेलवे के ई-टिकटों का अवैध व्यापार करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरशद अंसारी देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव का निवासी है। वह बिना कोई रेलवे एजेंट आईडी लिए अपने रेलवे टिकटों का अवैध व्यापार किया करता था। रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ के प्रभारी अभय कुमार राय ने बताया कि उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को छापेमारी की गई। टीम ने देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हबीबपुर गांव का निवासी अरशद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। ब्लैक टर्बो सॉफ्टवेयर से करता था खेल पकड़ा गया आरोपी अरशद प्रतिबंधित साफ्टवेयर ब्लैक टर्बो से रेलवे आरक्षित ई-टिकट बनाकर उसका अवैध कारोबार करता था। बताया कि अरशद आईआरसीटीसी का एजेंट है। वह व्यक्तिगत यूजर आईडी बनाकर आरक्षित रेल ई-टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को आरक्षित ई-टिकटो पर 300-400 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचता था। उसने कुल छह व्यक्तिगत आईडी बनाई है। बताया कि आरोपी के पास से कुल 40 हजार 624 रुपये कीमत के कुल 20 ई-टिकट, एक लैपटाप, एक मोबाइल, एक प्रिंटर बरामद किया। जिले में इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में प्रतिबंधित टिकटों का व्यापार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
What's Your Reaction?