बिल्डर और ट्रांसपोर्टर में भिड़ंत थाने तक पहुंची:बिल्डर बोले घर पर कराई फायरिंग, ट्रांसपोर्टर मैं 77 साल का कैसे कर सकता फायरिंग

बरेली शहर में इन दिनों बिल्डर और ट्रांसपोर्टर की लड़ाई थाने तक पहुंच गई है। बरेली शहर के जाने माने बिल्डर रहे राकेश शर्मा और ट्रांसपोर्टर व बड़े व्यावसायियों में शुमार संजय अग्रवाल के बीच की भिड़ंत सड़क पर आ गई है। बिल्डर राकेश शर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि भोजीपुरा में उनके घऱ पर फायरिंग हुई, गेट तोड़ने की कोशिश की गई। जानलेवा हमले की कोशिश थी, वह लोग बाल बाल बच गए। थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोप ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल और उनके साथियों पर है। दोनो के बीच बताया जा रहा है पुराना विवाद विजय अग्रवाल संजय ट्रांसपोर्ट के नाम की एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी, स्पर्श रिसार्ट और कई बड़े उद्यमों और व्यवासायों के मालिक हैं। बिल्डर राकेश शर्मा ने भी मार्डन विलेज समेत कई बड़े व महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट किए हैं। दोनों के बीच कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है। ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल का कहना है कि वह 77 साल के हैं, किसी पर क्या फायरिंग करेंगे, वह बरेली में नहीं नैनीताल में थे। मामले की बैकग्राउंड इस प्रकार है भोजीपुरा के मार्डन विलेज में धनराज बिल्डर्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि उनके घर के गेट पर फायरिंग की गई। मौके पर पहुंचे उनके साले को पीटा भी गया। 112 पर सूचना दी, बाद में एसएसपी से शिकायत की, तब पुलिस पहुंची। उन्होंने ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल व अन्य कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस सम्बंध में जब बिल्डर राकेश शर्मा से बात की गई तब उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के लिए आई थी। मुकदमा हल्की धाराओं में लिखा गया है। ऐसी धाराओं में अरेस्टिंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विरोधी में कई पुलिस के रजिस्टर नम्बर आठ में दर्ज गिरोहबंद अपराधी हैं। वह एसएसपी से मिलेंगे तथा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही व गिरफ्तारी की मांग करेंगे। मैं नैनीताल में था, जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा इस सम्बंध में जब ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल से बात की गई तब उन्होंने कहा कि उनकी उम्र अब 76-77 साल की है। पहली बात विवाद से उनका कोई मतलब नहीं है। उनके गांव का झगड़ा है। उन्होंने कहा कि वह नैनीताल में थे। बरेली के एक जाने माने उद्यमी नवीन खंडेलवाल के गेस्ट हाउस में वरिष्ठ अधिवक्ता केसी पाराशरी का एक पारिवारिक कार्यक्रम था। जिसमें वह सभी गए हुए थे। उन्होंने कहा कि शाम को छह बजे के बाद वह घर से नहीं निकलते हैं, इस उम्र में किसी के घऱ जाकर फायरिंग क्या करेंगे। पुलिस जांच करेगी, कैमरे देखेगी, सबूत जुटायेगी, सब साफ हो जायेगा। फायरिंग नहीं हुई, सीसीटीवी कैमरे भी किए चेक बताया जाता है कि बिल्डर व ट्रांसपोर्टर के बीच पुराना विवाद है, जो करीब पांच करोड़ के आसपास का बताया जाता है। जिसकी परतें आगे जल्द ही खुलेंगी। वही इस प्रकरण पर भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मैंने मौके पर जाकर छानबीन की थी। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिससे ये साफ हो गया है कि वहां फायरिंग नहीं हुई है। मुकदमा पंजीकृत है विवेचना की जा रही है।

Nov 28, 2024 - 22:45
 0  9.9k
बिल्डर और ट्रांसपोर्टर में भिड़ंत थाने तक पहुंची:बिल्डर बोले घर पर कराई फायरिंग, ट्रांसपोर्टर मैं 77 साल का कैसे कर सकता फायरिंग
बरेली शहर में इन दिनों बिल्डर और ट्रांसपोर्टर की लड़ाई थाने तक पहुंच गई है। बरेली शहर के जाने माने बिल्डर रहे राकेश शर्मा और ट्रांसपोर्टर व बड़े व्यावसायियों में शुमार संजय अग्रवाल के बीच की भिड़ंत सड़क पर आ गई है। बिल्डर राकेश शर्मा ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि भोजीपुरा में उनके घऱ पर फायरिंग हुई, गेट तोड़ने की कोशिश की गई। जानलेवा हमले की कोशिश थी, वह लोग बाल बाल बच गए। थाना भोजीपुरा में मुकदमा दर्ज हो चुका है। आरोप ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल और उनके साथियों पर है। दोनो के बीच बताया जा रहा है पुराना विवाद विजय अग्रवाल संजय ट्रांसपोर्ट के नाम की एक बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी, स्पर्श रिसार्ट और कई बड़े उद्यमों और व्यवासायों के मालिक हैं। बिल्डर राकेश शर्मा ने भी मार्डन विलेज समेत कई बड़े व महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट किए हैं। दोनों के बीच कोई पुराना विवाद बताया जा रहा है। ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल का कहना है कि वह 77 साल के हैं, किसी पर क्या फायरिंग करेंगे, वह बरेली में नहीं नैनीताल में थे। मामले की बैकग्राउंड इस प्रकार है भोजीपुरा के मार्डन विलेज में धनराज बिल्डर्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि उनके घर के गेट पर फायरिंग की गई। मौके पर पहुंचे उनके साले को पीटा भी गया। 112 पर सूचना दी, बाद में एसएसपी से शिकायत की, तब पुलिस पहुंची। उन्होंने ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल व अन्य कई आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस सम्बंध में जब बिल्डर राकेश शर्मा से बात की गई तब उन्होंने कहा कि पुलिस जांच के लिए आई थी। मुकदमा हल्की धाराओं में लिखा गया है। ऐसी धाराओं में अरेस्टिंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विरोधी में कई पुलिस के रजिस्टर नम्बर आठ में दर्ज गिरोहबंद अपराधी हैं। वह एसएसपी से मिलेंगे तथा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही व गिरफ्तारी की मांग करेंगे। मैं नैनीताल में था, जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा इस सम्बंध में जब ट्रांसपोर्टर विजय अग्रवाल से बात की गई तब उन्होंने कहा कि उनकी उम्र अब 76-77 साल की है। पहली बात विवाद से उनका कोई मतलब नहीं है। उनके गांव का झगड़ा है। उन्होंने कहा कि वह नैनीताल में थे। बरेली के एक जाने माने उद्यमी नवीन खंडेलवाल के गेस्ट हाउस में वरिष्ठ अधिवक्ता केसी पाराशरी का एक पारिवारिक कार्यक्रम था। जिसमें वह सभी गए हुए थे। उन्होंने कहा कि शाम को छह बजे के बाद वह घर से नहीं निकलते हैं, इस उम्र में किसी के घऱ जाकर फायरिंग क्या करेंगे। पुलिस जांच करेगी, कैमरे देखेगी, सबूत जुटायेगी, सब साफ हो जायेगा। फायरिंग नहीं हुई, सीसीटीवी कैमरे भी किए चेक बताया जाता है कि बिल्डर व ट्रांसपोर्टर के बीच पुराना विवाद है, जो करीब पांच करोड़ के आसपास का बताया जाता है। जिसकी परतें आगे जल्द ही खुलेंगी। वही इस प्रकरण पर भोजीपुरा थाने के इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मैंने मौके पर जाकर छानबीन की थी। सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। जिससे ये साफ हो गया है कि वहां फायरिंग नहीं हुई है। मुकदमा पंजीकृत है विवेचना की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow