बेखौफ दबंग:मथुरा में शहर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर व्यापारी से की मारपीट,पथराव कर फैलाई दहशत
मथुरा शहर कोतवाली इलाके में बेखौफ समुदाय विशेष के दबंग युवकों ने एक स्टेशनरी व्यापारी के साथ मारपीट कर दहशत फैला दी। व्यापारी की दुकान पर हुई इस मारपीट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। दबंगों द्वारा अपनी दबंगई दिखाने के लिए पथराव भी किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है। भैंस बहोरा क्षेत्र में हुई मारपीट शहर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित भैंस बहोरा क्षेत्र में स्टेशनरी की दुकान हैं। उन्हीं दुकानों में से एक दुकान है कॉलेज बुक डिपो। इस दुकान के मालिक शोभित अग्रवाल के पास एक युवक आया और एक किताब बदलने की कहने लगा। इसके बाद शोभित ने कहा यह किताब उनकी दुकान से नहीं ली। इस पर दुकानदार और युवक में कहासुनी हो गई। जिसके बाद वह युवक वापस चला गया। आधा दर्जन से ज्यादा युवकों ने की मारपीट युवक करीब आधा घंटे बाद वापस आया और अपने साथ आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को ले आया। आते ही युवक ने दुकान से शोभित अग्रवाल को खींच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोभित के साथ मारपीट होते देख दुकान पर बैठी उसकी मां और अन्य लोग आए। लेकिन क्रिकेट का बैट,डंडे लेकर आए युवकों ने किसी को नहीं बक्शा। 15 मिनट तक मचाते रहे उत्पात दबंग युवक 15 मिनट तक भैंस बहोरा क्षेत्र में उत्पात मचाते रहे। युवकों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से पथराव भी किया। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस आती उससे पहले युवक भाग खड़े हुए। इस मारपीट में शोभित अग्रवाल के शरीर में कई जगह चोट आई। जिसके कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट का CCTV वीडियो आया सामने स्टेशनरी की दुकान के मालिक के साथ हुई मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बेखौफ दबंग युवक बीच सड़क पर आतंक मचाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां से स्कूल से लौटती छात्राएं भी सहम जाती हैं और पथराव से बचने के लिए सड़क के एक तरफ खड़ी हो जाती हैं। जांच में जुटी पुलिस व्यापारी के साथ हुई मारपीट के इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 115(2),351(2) और 352 में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी का मेडिकल कराया है। CO सिटी प्रवीण मलिक ने बताया कि आरोपी युवकों की CCTV कैमरे में आई रिकॉर्डिंग के आधार पर शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा।
What's Your Reaction?