बड़े हनुमानजी मंदिर में श्रीहनुमान मूलमंत्र का जाप:प्रयागराज में श्री हनुमानजी महराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहा तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान

श्रीहनुमत अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रयागराज के बड़े हनुमानजी मंदिर में कल सोमवार से तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान शुरू हो गया था। मेधा दक्षिणामूर्ति महायज्ञ से इसकी शुरूआत हुई थी। आज दूसरे दिन मंगलवार को श्रीहनुमान मूलमंत्र का जाप शुरू हुआ है। श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के श्रीमहंत बलवीर गिरि की मौजूदगी में ब्राह्मण यहां पर अनुष्ठान कराने में जुटे हैं। सुबह 8 बजे से हनुमान मूल मंत्र शुरू हुआ है इसके बाद शाम 5 बजे विधि विधान से कलश स्थापना की जाएगी। तीसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से कला तत्व और अधिवास हवनब्रह्म कलशाभिषेक महापूजन का आयोजन होगा। इस अनुष्ठान में हनुमानभक्त भी पहुंच रहे हैं। जग कल्याण की कामना को हो रहा अनुष्ठान श्रीमहंत बलवीर गिरि ने बताया कि यह अनुष्ठान जग कल्याण की कामना के लिए यह अनुष्ठान हो रहा है। जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए श्रीहनुमानजी महराज से कामना की जाएगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आह्वान किया है कि वह इस अनुष्ठान में शामिल होकर बड़े हनुमानजी महराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। हनुमानजी महराज की मंगला आरती भोर में 4 बजे होगी। ब्रह्म कलश महाअभिषेक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। श्रीहनुमानजी महराज की भव्य श्रृंगार आरती शाम 4:30 बजे, छप्पन भोग के आरती दर्शन शाम 6 बजे होगी। इसके अलावा श्री बड़े हनुमानजी महराजकी विशेष आरती रात 8 बजे होगी।

Oct 29, 2024 - 08:30
 58  501.8k
बड़े हनुमानजी मंदिर में श्रीहनुमान मूलमंत्र का जाप:प्रयागराज में श्री हनुमानजी महराज के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में चल रहा तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान
श्रीहनुमत अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रयागराज के बड़े हनुमानजी मंदिर में कल सोमवार से तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान शुरू हो गया था। मेधा दक्षिणामूर्ति महायज्ञ से इसकी शुरूआत हुई थी। आज दूसरे दिन मंगलवार को श्रीहनुमान मूलमंत्र का जाप शुरू हुआ है। श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के श्रीमहंत बलवीर गिरि की मौजूदगी में ब्राह्मण यहां पर अनुष्ठान कराने में जुटे हैं। सुबह 8 बजे से हनुमान मूल मंत्र शुरू हुआ है इसके बाद शाम 5 बजे विधि विधान से कलश स्थापना की जाएगी। तीसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से कला तत्व और अधिवास हवनब्रह्म कलशाभिषेक महापूजन का आयोजन होगा। इस अनुष्ठान में हनुमानभक्त भी पहुंच रहे हैं। जग कल्याण की कामना को हो रहा अनुष्ठान श्रीमहंत बलवीर गिरि ने बताया कि यह अनुष्ठान जग कल्याण की कामना के लिए यह अनुष्ठान हो रहा है। जनवरी में शुरू होने वाले महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए श्रीहनुमानजी महराज से कामना की जाएगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आह्वान किया है कि वह इस अनुष्ठान में शामिल होकर बड़े हनुमानजी महराज का आशीर्वाद प्राप्त करें। हनुमानजी महराज की मंगला आरती भोर में 4 बजे होगी। ब्रह्म कलश महाअभिषेक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। श्रीहनुमानजी महराज की भव्य श्रृंगार आरती शाम 4:30 बजे, छप्पन भोग के आरती दर्शन शाम 6 बजे होगी। इसके अलावा श्री बड़े हनुमानजी महराजकी विशेष आरती रात 8 बजे होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow