मथुरा में ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार:ज्वेलरी लेकर ज्वैलर्स को फर्जी चेक दे दिया था, शक होने पर भाग गया
मथुरा की गोवर्धन नगर पंचायत का फर्जी अध्यक्ष बनकर शहर में ज्वेलर्स से ठगी करने का प्रयास करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 26 अक्टूबर को एक युवक ने एक ज्वैलर्स के मालिक का नम्बर रिसेप्शन से लेकर चेयरमैन गोवर्धन बनकर वार्ता की कि उनके परिचित के घर में शादी है, जिसे लाखों रुपये के जेवरात लेने है, जो चेक के माध्यम से रुपये देगा। वह उसे भेज रहा हैं। शातिर ने स्कूटी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर ज्वैलर्स के शोरुम पर 6 लाख 23 हजार रुपये के जेवरात पसन्द करके अपने अकाउन्ट का एक चैक भरकर दे दिया। उसी दौरान ज्वैलर्स के स्टाफ को शक होने के आभास पर शातिर वहां से चकमा देकर भाग गया। इसकी पुष्टि बाद में ज्वैलर्स ने गोवर्धन के चेयरमैन से वार्ता करके की गयी। उन्होंने ऐसे किसी भी व्यक्ति को भेजने से इनकार कर दिया गया। उसके बाद उनके द्वारा थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया पुलिस ने अभियुक्त राकेश पुत्र जगमोहन निवासी मोहल्ला अन्दास, सैनवा थाना शेरगढ़ को मुखबिर की सूचना पर कब्रिस्तान के पास, भैंस बहोरा रोड़ से मय घटना में प्रयुक्त स्कूटी (रंग लाल) व फर्जी नम्बर प्लेट व एक मोबाइल फोन व 03 चैक (भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डिया) सहित गिरफ्तार किया गया। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुनील जोशी के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है और न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
What's Your Reaction?