मथुरा में युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने सुपारी देकर पति का कराया था मर्डर

मथुरा में थाना हाइवे पुलिस और हत्यारोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर किये। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें 1 बदमाश अजय के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके साथ ही पुलिस मुठभेड़ में 4 हत्यारोपी गिरफ्तार हुए है। वही घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। एसएसपी द्वारा बताया गया कि सुपारी लेकर बदमाशों ने गाँव नगला माना में 22 नवंबर को युवक की हत्या की थी। बदमासों के कब्जे से 3 तमंचा, 7 कारतूस, 3 खोका कारतूस, 1 बाइक बरामद हुई हैं। यह मुठभेड़ थाना हाइवे क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई हैं। जिससे इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। मृतक उमेश की पत्नी सुमन ( छदम नाम) के अपने पति से सम्बन्ध खराब होने एंव पत्नी सुमन ( छदम नाम) के विवाहिता के बाद भी अन्य लोगों से सम्बन्ध होने के कारण उमेश व सुमन ( छदम नाम) में मारपीट, झगडा होता रहता था, जिससे क्षुब्ध होकर सुमन ( छदम नाम) द्वारा अपने प्रेमी पवन से मिलकर अपने पति उमेश की हत्या की योजना बनाकर एंव प्रेमी पवन द्वारा अपने अन्य साथियों अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर थाना फरह जनपद मथुरा हाल निवासी तारौली थाना छाता जनपद मथुरा व कुनाल पुत्र देशराज सिंह निवासी हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा हाल निवासी कृष्णा आर्चिड थाना हाईवे जनपद मथुरा को बुलाकर उमेश की हत्या की सुपारी दी गई। हत्या से पूर्व सुमन ( छदम नाम) द्वारा अपने घर से चाँदी के जेबरात अभियुक्त अजय को दिये गयें, तथा अजय द्वारा चाँदी के जेबरात को 17000/- रूपये में बेचा गया तथा उमेश की मृत्यु के बाद पत्नी सुमन ( छदम नाम) द्वारा जायदाद बेचकर सुपारी के 8 लाख रूपये अजय व उसके साथियों को देना बताया, सुपारी के पश्चात उक्त क्रम में दोनों अभियुक्तगण द्वारा मृतक उमेश की हत्या के लिए उसके घर की रैकी की परन्तु सफल नही हो सकें

Nov 25, 2024 - 22:10
 0  7.7k
मथुरा में युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने सुपारी देकर पति का कराया था मर्डर
मथुरा में थाना हाइवे पुलिस और हत्यारोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर कई राउंड फायर किये। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें 1 बदमाश अजय के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसके साथ ही पुलिस मुठभेड़ में 4 हत्यारोपी गिरफ्तार हुए है। वही घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। एसएसपी द्वारा बताया गया कि सुपारी लेकर बदमाशों ने गाँव नगला माना में 22 नवंबर को युवक की हत्या की थी। बदमासों के कब्जे से 3 तमंचा, 7 कारतूस, 3 खोका कारतूस, 1 बाइक बरामद हुई हैं। यह मुठभेड़ थाना हाइवे क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुई हैं। जिससे इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा। मृतक उमेश की पत्नी सुमन ( छदम नाम) के अपने पति से सम्बन्ध खराब होने एंव पत्नी सुमन ( छदम नाम) के विवाहिता के बाद भी अन्य लोगों से सम्बन्ध होने के कारण उमेश व सुमन ( छदम नाम) में मारपीट, झगडा होता रहता था, जिससे क्षुब्ध होकर सुमन ( छदम नाम) द्वारा अपने प्रेमी पवन से मिलकर अपने पति उमेश की हत्या की योजना बनाकर एंव प्रेमी पवन द्वारा अपने अन्य साथियों अजय पुत्र मंगल सिंह निवासी मेघपुर थाना फरह जनपद मथुरा हाल निवासी तारौली थाना छाता जनपद मथुरा व कुनाल पुत्र देशराज सिंह निवासी हाथिया थाना बरसाना जनपद मथुरा हाल निवासी कृष्णा आर्चिड थाना हाईवे जनपद मथुरा को बुलाकर उमेश की हत्या की सुपारी दी गई। हत्या से पूर्व सुमन ( छदम नाम) द्वारा अपने घर से चाँदी के जेबरात अभियुक्त अजय को दिये गयें, तथा अजय द्वारा चाँदी के जेबरात को 17000/- रूपये में बेचा गया तथा उमेश की मृत्यु के बाद पत्नी सुमन ( छदम नाम) द्वारा जायदाद बेचकर सुपारी के 8 लाख रूपये अजय व उसके साथियों को देना बताया, सुपारी के पश्चात उक्त क्रम में दोनों अभियुक्तगण द्वारा मृतक उमेश की हत्या के लिए उसके घर की रैकी की परन्तु सफल नही हो सकें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow