महाराष्ट्र चुनाव: मुस्लिम बोर्ड उलेमा का MVA नेताओं को लेटर:17 शर्तें रखीं; वक्फ बिल का विरोध और RSS पर बैन की मांग की
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी (MVA) को समर्थन देने की बात कही हैं। उलेमा बोर्ड ने शरद पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले को लेटर लिखा। लेटर में 17 शर्तें रखी गई हैं। उलेमा बोर्ड की मांग है कि, एमवीए अगर सरकार बनाती है तो वे वक्फ बिल का विरोध करें। साथ ही आरएसएस पर बैन भी लगाएं। बोर्ड ने महाराष्ट्र में मुस्लिमों के लिए 10% रिजर्वेशन भी मांगा है, साथ ही नीतिश राणे जैसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग रखी। महाराष्ट्र की 288 सीटों में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होंगे। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा महायुति गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने 148, शिंदे गुट ने 80, अजित गुट ने 53 उम्मीदवार उतारे हैं। उलेमा बोर्ड की 7 बड़ी शर्तें 1. वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध: उलेमा बोर्ड ने मांग की है कि एमवीए वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करे और इसे रद्द करने की दिशा में काम करे। 2. वक्फ बोर्ड के लिए वित्तीय सहायता: महाराष्ट्र सरकार को महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को ₹1,000 करोड़ आवंटित करने चाहिए। 3. अतिक्रमण हटाने के लिए कानून: उलेमा बोर्ड चाहता है कि वक्फ संपत्तियों से अतिक्रमण हटाने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में एक कानून पारित किया जाए। 4. मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण: बोर्ड ने महाराष्ट्र में मुसलमानों के लिए 10% आरक्षण की मांग की है। 5. पुलिस भर्ती में वरीयता: उलेमा बोर्ड ने मांग की है कि राज्य में पुलिस भर्ती में शिक्षित मुसलमानों को वरीयता दी जाए। 6. RSS पर प्रतिबंध: उलेमा बोर्ड एमवीए सरकार बनते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने पर भी जोर दे रहा है। 7. विवादित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई: बोर्ड ने भाजपा नेता नितेश राणे को तत्काल कारावास की सजा देने और सलमान अज़हरी को रिहा करने की मांग की है, जो एक विवादास्पद व्यक्ति हैं और जिन्हें उनके भड़काऊ बयानों के लिए कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र में मुस्लिम वोटर्स अहम क्यों हैं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में मुस्लिम आबादी करीब 1.3 करोड़ है। जोकि प्रदेश की कुल 11.24 करोड़ आबादी का 11.56 फीसदी हिस्सा हैं। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 38 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं। इनमें 9 सीटें तो ऐसी हैं जहां मुस्लिम आबादी 40 परसेंट से ज्यादा है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 10 सीटें पर 25 प्रतिशत से ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है। पिछले लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वोट महाविकास अघाड़ी को मिले थे। अब जानिए महाराष्ट्र चुनाव में कितने मुस्लिम उम्मीदवार महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से मुस्लिम उम्मीवारों की संख्या मामूली है। महायुति की बात करें तो इसमें शामिल बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया। शिंदे गुट की शिवसेना से एक मुस्लिम प्रत्याशी उतारा गया है जबकि अजित पवार की NCP ने चार मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है( महाविकास अघाड़ी में शिवसेना उद्धव गुट ने भी एक भी मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारा है जबकि कांग्रेस ने आठ, एनसीपी-शरद गुट और सपा ने एक-एक मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है। वहीं, ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 14 प्रत्याशी चुनाव में खड़े किए हैं जिसमें 10 मुस्लिम हैं। महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... मोदी बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, पहले वे धर्म के नाम पर लड़ाते थे, अब वे जातियों को लड़ा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत की। धुले में 50 मिनट में भाषण में पीएम ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पहले वे धर्म के नाम पर लड़ाते थे। इसी के चलते देश का बंटवारा हुआ। अब वे जातियों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। ये भारत के खिलाफ साजिश है। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?