मुलायम को भारत रत्न दिलाने को 200 किलोमीटर की पदयात्रा:बलिया के बैरिया से पैदल काशी पहुंचे सपाजनों ने किया काशी विश्वनाथ का दर्शन, गंगा में की पूजा
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर उनकी 86वीं जयंती पर शुक्रवार को बलिया के बैरिया से लगभग 200 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके कार्यकर्ता वाराणसी पहुंचे। बलिया से आए कार्यकर्ता बाबा दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अस्सी घाट पहुंचे। अस्सी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बाद मां गंगा की पूजा की। गंगा पुत्र से अपील, धरती पुत्र को मिले भारत रत्न सपा कार्यकर्ता बृजेश यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को पूरा देश धरती पुत्र पुकारता है। काशी के सांसद पीएम मोदी खुद को गंगा पुत्र कहते हैं। गंगा पुत्र से धरती पुत्र को भारत रत्न दिलाने के लिए हम कार्यकर्ता 200 किलोमीटर पैदल चलकर काशी आएं हैं। पदयात्रा में सपा बलिया के वरिष्ठ नेता बृजेश यादव, डीएन चौधरी, मुन्ना यादव, संजय यादव, ओमप्रकाश लालू समेत अन्य शामिल रहे। नेताजी सच्चे देशभक्त थे मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाने के लिए सपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता महानगर के कैम्प कार्यालय पर जुटे। पूर्व मंत्री मनोज राय धुपचण्डी ने मुलायम सिंह यादव के साथ किए गए कार्यों का संस्मरण करते हुए कहा कि नेताजी एक सच्चे देशभक्त थे। रक्षा मंत्री रहते हुए कभी देशहित से कोई समझौता नहीं किया। पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यक के हित के लिए मुलायम सिंह यादव हमेशा आगे रहे और उन्हें उनका हक दिलाने के लिए लड़ाइयां लड़ी। इस मौके पर सपाजनों ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री बहादुर यादव, संचालन योगेंद्र यादव ने किया। श्रद्धाजंलि सभा में प्रकाश सोनकर, सूबेदार सिंह, महेंद्र यादव, राजू यादव, बीना सिंह, आरती यादव रितेश केसरी, पूजा यादव समेत अन्य सपाजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?