कुलगाम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त...फर्रुखाबाद का जवान शहीद:मेजर समेत 13 घायल, राजपूत रेजीमेंट में थे तैनात, मां ने कहा- मेरा लाडला चला गया

फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव लुकटपुरा निवासी जीत कुमार (25) राजपूत रेजिमेंट में तैनात थे। वह कश्मीर के लद्दाख में तैनात थे। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रसद पहुंचा कर वापस आ रहा सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एमटी चालक जवान जीत कुमार की मौत हो गई। वही इस हादसे में मेजर समेत 13 जवान और घायल हुए हैं। जीत कुमारकी मौत की सूचना उसके घर पहुंची। जहां परिजनों में कोहराम मच गया। जीत कुमार उर्फ दिनेश जम्मू कश्मीर के लद्दाख में तैनात थे। वह सप्लाई का राशन पहुंचाकर वापस आ रहे थे। ट्रक खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई। जीत कुमार 2015 में asc कोर 3 एमटी ड्राइवर पद पर भर्ती हुए थे, ट्रक चलाते थे। अधिकारियों के अनुसार, एक सेना का वाहन पलट गया, जिससे एक जवान की जान चली गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। श्रीनगर स्थित चिनार क्रॉप्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर की रात को कुलगाम जिले में एक सेना का वाहन फिसलकर पलट गया। दुखद रूप से, एक जवान की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हुए और उन्हें तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया। सभी सैनिक स्थिर हैं। 45 दिन की छुट्टी बिताकर गया था जीत कुमार मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सेना के अधिकारी का फोन आया था। तब पता चला है। आज बेटे का शव आएगा। बताया- जीत कुमार 45 दिन की छुट्टी काटकर वापस गया था। शहीद चार भाइयों में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर पर विमलेश, शैलेश कमलेश तीनों भाई खेती करते हैं। मां गंगा गृहणी है। वहीं दो बच्चे दिव्यांशु 12 वर्ष कक्षा 5 में पढ़ता है। अंकुल 6 वर्ष कक्षा 1 में पढ़ता है । छुट्टी काटकर नौ दिन पहले ही गए थे जीत जीत कुमार की शादी 2007 में सरिता राजपूत निवासी बेहटा जहानगंज के साथ शादी हुई थी। जीतकुमार की पत्नी सरिता रोते-रोते कह रही थीं कि अभी 17 अक्तूबर को ही 45 दिनों की छुट्टी काटकर वह गए थे। क्या पता था कि वह साथ छोड़ जाएंंगे। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बार-बार बेटे को बुलाने के लिए आवाज लगातीं। कहतीं कि उनका लाडला चला गया। जवान के मौत होने की सूचना पर एसडीम क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद ने मौके पर जाकर पिता सुरेंद्र कुमार से बात की और जानकारी ली। -------------------------- ये भी पढ़ें... कानपुर DM आवास कैंपस में कारोबारी की पत्नी को दफनाया:जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले किडनैप किया, कार में हत्या की; 'दृश्यम' देखकर रची साजिश कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कारोबारी की पत्नी को किडनैप किया। कार में उसकी हत्या कर दी।। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पढ़ें पूरी खबर....

Oct 27, 2024 - 11:20
 67  501.8k
कुलगाम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त...फर्रुखाबाद का जवान शहीद:मेजर समेत 13 घायल, राजपूत रेजीमेंट में थे तैनात, मां ने कहा- मेरा लाडला चला गया
फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव लुकटपुरा निवासी जीत कुमार (25) राजपूत रेजिमेंट में तैनात थे। वह कश्मीर के लद्दाख में तैनात थे। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रसद पहुंचा कर वापस आ रहा सेना का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एमटी चालक जवान जीत कुमार की मौत हो गई। वही इस हादसे में मेजर समेत 13 जवान और घायल हुए हैं। जीत कुमारकी मौत की सूचना उसके घर पहुंची। जहां परिजनों में कोहराम मच गया। जीत कुमार उर्फ दिनेश जम्मू कश्मीर के लद्दाख में तैनात थे। वह सप्लाई का राशन पहुंचाकर वापस आ रहे थे। ट्रक खाई में गिरने से उनकी मौत हो गई। जीत कुमार 2015 में asc कोर 3 एमटी ड्राइवर पद पर भर्ती हुए थे, ट्रक चलाते थे। अधिकारियों के अनुसार, एक सेना का वाहन पलट गया, जिससे एक जवान की जान चली गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। श्रीनगर स्थित चिनार क्रॉप्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि 25 अक्टूबर की रात को कुलगाम जिले में एक सेना का वाहन फिसलकर पलट गया। दुखद रूप से, एक जवान की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हुए और उन्हें तुरंत चिकित्सा देखभाल के लिए निकाला गया। सभी सैनिक स्थिर हैं। 45 दिन की छुट्टी बिताकर गया था जीत कुमार मृतक के पिता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को सेना के अधिकारी का फोन आया था। तब पता चला है। आज बेटे का शव आएगा। बताया- जीत कुमार 45 दिन की छुट्टी काटकर वापस गया था। शहीद चार भाइयों में सबसे बड़ा था। दूसरे नंबर पर विमलेश, शैलेश कमलेश तीनों भाई खेती करते हैं। मां गंगा गृहणी है। वहीं दो बच्चे दिव्यांशु 12 वर्ष कक्षा 5 में पढ़ता है। अंकुल 6 वर्ष कक्षा 1 में पढ़ता है । छुट्टी काटकर नौ दिन पहले ही गए थे जीत जीत कुमार की शादी 2007 में सरिता राजपूत निवासी बेहटा जहानगंज के साथ शादी हुई थी। जीतकुमार की पत्नी सरिता रोते-रोते कह रही थीं कि अभी 17 अक्तूबर को ही 45 दिनों की छुट्टी काटकर वह गए थे। क्या पता था कि वह साथ छोड़ जाएंंगे। मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बार-बार बेटे को बुलाने के लिए आवाज लगातीं। कहतीं कि उनका लाडला चला गया। जवान के मौत होने की सूचना पर एसडीम क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद ने मौके पर जाकर पिता सुरेंद्र कुमार से बात की और जानकारी ली। -------------------------- ये भी पढ़ें... कानपुर DM आवास कैंपस में कारोबारी की पत्नी को दफनाया:जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले किडनैप किया, कार में हत्या की; 'दृश्यम' देखकर रची साजिश कानपुर में जिम ट्रेनर ने 4 महीने पहले कारोबारी की पत्नी को किडनैप किया। कार में उसकी हत्या कर दी।। फिर शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में दफना दिया। शनिवार को जिम ट्रेनर विमल सोनी को पुलिस गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। पढ़ें पूरी खबर....

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow