मेरठ में धर्मांतरण का आरोपी अरेस्ट:300 लोगों का करा चुका है धर्म परिवर्तन; संगत के नाम पर कराता था ईसाईकरण
मेरठ में 300 लोगों का धर्मांतरण कराने वाले केरल के पादरी बिजू को अरेस्ट कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित पादरी के खिलाफ के धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज किया है। पादरी बिजू पुत्र मैथ्यू केरल के एरनाकुलम के नैल्ली मोलम गांव का रहने वाला है। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के विकास एंक्लेव में किराए के मकान पर रहता है। पादरी बिजू महिलाओं से कह रहा था कि जिनके घरों में कोई बीमार है हम उसे ठीक कर देंगे, तुम ईसाई धर्म अपना लो। हम सारी समस्या ठीक कर देंगे। बच्चों से कहता कि ईसाई बन जाओ तुम्हारी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। तुम्हारी जिंदगी के सारे गम दूर हो जाएंगे। प्रार्थना के बाद लिफाफे में कुछ रुपए भी रखकर भी देता था। किराए के मकान में करा रहा था धर्मांतरण 20 अक्टूबर रविवार के दिन स्थानीय लोगों ने पादरी बिज्जू उसकी पत्नी को मकान में लोगों को धर्मांतरण की शिक्षा देते पकड़ा था। बिज्जू अपने घर में हर रविवार को संडे प्रेयर के नाम पर महिलाओं को बुलाकर उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाता था। काफी दिनों से स्थानीय लोगों को पादरी पर शक था। रविवार करवाचौथ के दिन उन्होंने मौके पर जाकर छापेमारी कर दी। थाना पुलिस को भी बुलाया था। लोगों ने छापा मारकर पकड़ाया था हॉल में अंदर बिजू उसकी पत्नी सफेद कपड़ों में बैठकर प्रवचन दे रहे थे। सामने लगभग 40 महिलाएं, युवतियां और बच्चे बैठे थे। जिनके हाथ में ईसाई धर्मग्रंथ थे। आरोप है कि बिजू उन महिलाओं को ईसाईकरण करने के लिए उकसा रहा था। पूछताछ में पता चला कि इससे पहले भी पादरी बिजू 300 लोगों को धर्मांतरित कर चुका है। आरोपी पास्टर को मिले सजा वहीं पूरे मामले में हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि पुलिस धमा्रंतरण के आरोपियों को छोड़ देती है। जो निर्दोेष हिंदू लोग जो इन पादरियों के बहकावे में आकर अपना धर्म बदल लेते हैं, जो वाकई पीड़ित हैं पुलिस उनपर एक्शन लेती है। लेकिन आरोपी पादरी नहीं पकड़े जाते। इससे पहले भी मंगतपुरम और खड़ौली में हुए धर्मांतरण मामले में फरार आरोपी पादरियो ंको अब तक पकड़ा नहीं गया। इन लोगों ने की थी छापेमारी मकान में मंडल उपाध्यक्ष सर्वेश उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा अनमोल त्रिपाठी, विनोद जाहिदपुर, पूर्व पार्षद ऋषिपाल,विवेक त्यागी और विपिन चौधरी, वार्ड अध्यक्ष विपिन पिपला, महानगर महामंत्री विनोद जाटव ने छापा मारा था। घटना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... ग्राउंड रिपोर्ट मेरठ में नेटवर्क मार्केटिंग की तरह हो रहा धर्मांतरण:जिसने ईसाई धर्म अपनाया, उसे नए मेंबर जोड़ने का टास्क; फादर देते थे चमत्कारी राख मेरठ में करवाचौथ के दिन धर्मांतरण का खुलासा:ईसाई दंपती कहते- जो तुमसे प्यार करे उसकी शरण में जाओ; टारगेट पर हिन्दू महिलाएं
What's Your Reaction?