मेरठ में मोमबत्ती से मकान में लगी आग:नकदी सहित घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित माधवपुरम सेक्टर 3 में बुधवार रात को एक मकान की दूसरी मंजिल पर मोमबत्ती से अचानक भीषण आग लग गई। मकान मालिक के अनुसार बिजली बिल जमा न करने के चलते बिजली विभाग ने उसके मकान की लाइन काट दी थी। जिसके चलते परिवार के लोग घर में मोमबत्ती जल रहे थे। मोमबत्ती फ्रिज पर रखी हुई थी तभी अचानक फ्रिज ने आग पकड़ ली। आग धीरे-धीरे पूरे मकान में फैल गई। आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग की जानकारी दमकल विभाग को दी दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। दमकल विभाग के अधिकारी आग के कारणों की जांच में जुट गए हैं। माधवपुरम सेक्टर 3 में इरशाद अपने परिवार के साथ किराए के मकान की दूसरी मंजिल पर रहता है। चार दिन पहले बिल न जमा होने के चलते विद्युत विभाग ने मकान की लाइन काट दी थी। इसी के चलते परिवार मोमबत्ती जलाकर गुजारा कर रहा था। बुधवार रात को इरशाद की पत्नी वकीला ने मोमबत्ती जलाकर फ्रिज पर रख दी और नीचे सलीम के मकान में किसी काम से चली गई। कुछ देर बाद मोमबत्ती से फ्रिज में आग लग गई आग फ्रिज के कंप्रेशन तक पहुंच गई। आग से फ्रिज का कंप्रेसर फटा आग से फ्रिज का कंप्रेसर फट गया जिसके कारण पूरे मकान में आग लग गई। मकान में इरशाद की बेटी तमन्ना की शादी के लिए लाया गया दहेज भी जलकर राख हो गया और मकान में राखी पचास हजार की नगदी सहित प्रॉपर्टी के पेपर जलकर राख हो गए मकान से आग की ऊंची ऊंची लपेट निकलने लगी।
What's Your Reaction?