मेरी बीबी और उसके आशिक ने मुझे कुत्ता बनाकर रखा:होटल कारोबारी ने वीडियो वायरल कर कहा, मेरी बीबी बेवफा निकली

बरेली के एक बड़े होटल कारोबारी ने वीडियो वायरल कर कहा कि मेरी बीबी बेवफा निकली। कारोबारी का कहना है मैने जिसे अपना बड़ा भाई माना, उसे राम की तरह पूजा, उसने मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए। मेरी पत्नी मेरे भाई से प्यार करती है। वो उसके साथ ही शादी भी करने वाली है। मैने जब इन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मेरी पत्नी और उसके आशिक ने मुझे मारा पीटा। मुझे कुत्ता बनाकर रखा। मैने जिसे राम की तरह भाई माना उसने किया विश्वासघात कारोबारी अपने वायरल वीडियो में कहा रहा है कि मेरी पत्नी के अश्लील वीडियो, फोटो और उनकी वॉट्सएप चैट मेरे पास है। वॉट्सएप चैट से पता चला है कि ये लोग शादी करने वाले है। जिसे मैने राम की तरह बड़ा भाई माना वो मेरी मौसी का लड़का है। मैं उस पर बहुत विश्वास करता था। लेकिन उसने मेरे साथ विश्वासघात किया। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरे भाई के मेरी पत्नी से 11 साल से अवैध संबंध है। मैने दोनों को कई बार न्यूड देखा कारोबारी वायरल वीडियो में कह रहा है कि मैने अपनी पत्नी और उसके आशिक को कई बार बिल्कुल न्यूड देखा। मेरे पास उनकी कई सारी वीडियो और फोटो भी है। इन लोगों ने मेरे साथ कई बार मारपीट की। मुझे कुत्ता बनाकर रखा। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। लेकिन मेरे दोस्त की गलती नहीं बल्कि मेरी पत्नी ही गलत है क्योंकि बिना औरत की मर्जी के कोई उससे संबंध नहीं बना सकता। पत्नी को मना करने पर उसने दी जान देने की कोशिश मैने जब अपनी पत्नी को समझाया तो उसने जान देने की कोशिश की। उसने जहर खा लिया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मेरे सांस, ससुर और साला सबने मेरे साथ मारपीट की। और मुझे ही भला बुरा कहा। मेरा साला सिंगापुर में गूगल में जॉब करता है। वायरल वीडियो के अंश हैलो दोस्तों मैं ........ रेजिडेंसी गार्डन, बरेली यु पी का निवासी हूँ, होटल में का ओनर हूँ और। ...... कॉलोनी का प्रेसिडेंट हूँ। मैंने ज़िन्दगी में सारे काम अच्छे किए थे, सब कुछ अच्छा किया था पर मेरी शादी के बाद मेरा लक नहीं चला। मेरी बीवी बेवफा निकली। 2008 में मैं मुरादाबाद से बरेली आया था। जो आदमी मुझे बरेली लाया था उसका नाम ..... है और वो ...... कटरा मानराय बरेली में रहता है। आप लोग कल्पना नहीं कर सकते कि बड़ा भाई क्या करता है, छोटे भाई की बीवी से 11 साल से उसका शोषण करता है, सेक्स संबंध बनाता है, वीडियो कॉल करता है। अपनी बीवी को प्रताड़ित करता है और पता नहीं क्या क्या करता है? एक दो बार ये घटना खुल चुकी थी पर माफी मांग कर के इन लोगों ने समझौता किया, जिसमें इनकी माँ, इनका भाई, मेरी वाइफ का भाई, उनके फादर, मेरे फादर सब लोग कई बार बैठ चुके थे। मैं तो उन्हें राम की तरह भाई समझता था। वो मेरे पार्टनर भी है जो की पूरी बरेली उनको बड़े भाई के नाम से जानती है, मेरे सगे भाई है। वो मेरे बीवी के आशिक थे और मेरी बीवी का ही कैरेक्टर लूज़ था। क्योंकि औरत जब चाहती है तभी संबंध बनते है। इन लोगों ने मेरे पीठ पीछे गैर कानूनी संबंध बनाए। मेरी बीबी ने मेरे को कुत्ते की तरह रखा। इनके घर में भी बात खुली। मेरी पत्नी ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया। गंगाशील हॉस्पिटल में हमने दो बार इन्हें एडमिट कराया। इनका भाई जो सिंगापुर रहता है, जो गूगल में काम करता है, पहले एप्पल में था और इन लोगों ने मतलब मेरे घर में घुस घुस के मेरी बीवी को अपनी तरफ कर लिया और आज स्थिति यह हो गई कि मेरे पास इनकी चैट के सारे वीडियो, सारी मतलब फोटोग्राफी और जब मेरे रूम में पकड़े गए तो उसकी सारी माफी नामों की वीडियो मेरे पास है। ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाए और मेरी पत्नी का भी बहिष्कार किया जाए। कोई भी आदमी इन दोनों से ताल्लुक न रखें और इन दोनों लोगों को फ्यूचर में शादी करनी है।

Dec 1, 2024 - 14:30
 0  102.8k
मेरी बीबी और उसके आशिक ने मुझे कुत्ता बनाकर रखा:होटल कारोबारी ने वीडियो वायरल कर कहा, मेरी बीबी बेवफा निकली
बरेली के एक बड़े होटल कारोबारी ने वीडियो वायरल कर कहा कि मेरी बीबी बेवफा निकली। कारोबारी का कहना है मैने जिसे अपना बड़ा भाई माना, उसे राम की तरह पूजा, उसने मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाए। मेरी पत्नी मेरे भाई से प्यार करती है। वो उसके साथ ही शादी भी करने वाली है। मैने जब इन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो मेरी पत्नी और उसके आशिक ने मुझे मारा पीटा। मुझे कुत्ता बनाकर रखा। मैने जिसे राम की तरह भाई माना उसने किया विश्वासघात कारोबारी अपने वायरल वीडियो में कहा रहा है कि मेरी पत्नी के अश्लील वीडियो, फोटो और उनकी वॉट्सएप चैट मेरे पास है। वॉट्सएप चैट से पता चला है कि ये लोग शादी करने वाले है। जिसे मैने राम की तरह बड़ा भाई माना वो मेरी मौसी का लड़का है। मैं उस पर बहुत विश्वास करता था। लेकिन उसने मेरे साथ विश्वासघात किया। उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेरे भाई के मेरी पत्नी से 11 साल से अवैध संबंध है। मैने दोनों को कई बार न्यूड देखा कारोबारी वायरल वीडियो में कह रहा है कि मैने अपनी पत्नी और उसके आशिक को कई बार बिल्कुल न्यूड देखा। मेरे पास उनकी कई सारी वीडियो और फोटो भी है। इन लोगों ने मेरे साथ कई बार मारपीट की। मुझे कुत्ता बनाकर रखा। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। लेकिन मेरे दोस्त की गलती नहीं बल्कि मेरी पत्नी ही गलत है क्योंकि बिना औरत की मर्जी के कोई उससे संबंध नहीं बना सकता। पत्नी को मना करने पर उसने दी जान देने की कोशिश मैने जब अपनी पत्नी को समझाया तो उसने जान देने की कोशिश की। उसने जहर खा लिया। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मेरे सांस, ससुर और साला सबने मेरे साथ मारपीट की। और मुझे ही भला बुरा कहा। मेरा साला सिंगापुर में गूगल में जॉब करता है। वायरल वीडियो के अंश हैलो दोस्तों मैं ........ रेजिडेंसी गार्डन, बरेली यु पी का निवासी हूँ, होटल में का ओनर हूँ और। ...... कॉलोनी का प्रेसिडेंट हूँ। मैंने ज़िन्दगी में सारे काम अच्छे किए थे, सब कुछ अच्छा किया था पर मेरी शादी के बाद मेरा लक नहीं चला। मेरी बीवी बेवफा निकली। 2008 में मैं मुरादाबाद से बरेली आया था। जो आदमी मुझे बरेली लाया था उसका नाम ..... है और वो ...... कटरा मानराय बरेली में रहता है। आप लोग कल्पना नहीं कर सकते कि बड़ा भाई क्या करता है, छोटे भाई की बीवी से 11 साल से उसका शोषण करता है, सेक्स संबंध बनाता है, वीडियो कॉल करता है। अपनी बीवी को प्रताड़ित करता है और पता नहीं क्या क्या करता है? एक दो बार ये घटना खुल चुकी थी पर माफी मांग कर के इन लोगों ने समझौता किया, जिसमें इनकी माँ, इनका भाई, मेरी वाइफ का भाई, उनके फादर, मेरे फादर सब लोग कई बार बैठ चुके थे। मैं तो उन्हें राम की तरह भाई समझता था। वो मेरे पार्टनर भी है जो की पूरी बरेली उनको बड़े भाई के नाम से जानती है, मेरे सगे भाई है। वो मेरे बीवी के आशिक थे और मेरी बीवी का ही कैरेक्टर लूज़ था। क्योंकि औरत जब चाहती है तभी संबंध बनते है। इन लोगों ने मेरे पीठ पीछे गैर कानूनी संबंध बनाए। मेरी बीबी ने मेरे को कुत्ते की तरह रखा। इनके घर में भी बात खुली। मेरी पत्नी ने सुसाइड करने का प्रयास भी किया। गंगाशील हॉस्पिटल में हमने दो बार इन्हें एडमिट कराया। इनका भाई जो सिंगापुर रहता है, जो गूगल में काम करता है, पहले एप्पल में था और इन लोगों ने मतलब मेरे घर में घुस घुस के मेरी बीवी को अपनी तरफ कर लिया और आज स्थिति यह हो गई कि मेरे पास इनकी चैट के सारे वीडियो, सारी मतलब फोटोग्राफी और जब मेरे रूम में पकड़े गए तो उसकी सारी माफी नामों की वीडियो मेरे पास है। ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाए और मेरी पत्नी का भी बहिष्कार किया जाए। कोई भी आदमी इन दोनों से ताल्लुक न रखें और इन दोनों लोगों को फ्यूचर में शादी करनी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow