पश्चिम बंगाल के 5 सांसद पहुंचे अलीगढ़:एएमयू वीसी से सांसदों ने की मुलाकात, बंगाल के सेंटर को और विकसित करने की हुई बात

पश्चिम बंगाल के 5 सांसद मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां आने पर वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गए और यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. नाइमा खातून से मुलाकात की। वीसी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने बंगाल में चलने वाले एएमयू के सेंटर के बारे में चर्चा की। सांसदों ने वीसी से बताया कि बंगाल में चलने वाले एएमयू के केंद्र को और विकसित किया जाए और यहां पर पाठ्यक्रमों को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद में एएमयू के स्टडी सेंटर का संचालन हो रहा है। अगर वहां पर और केंद्र खोले जाएंगे तो और ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद थे शामिल एएमयू वीसी से मुलाकात करने के लिए पश्चिम बंगाल के पांच सांसद मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे थे। इसमें पं. बंगाल के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद खलीलुर रहमान, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद अबू ताहिर खान, आरामबाग लोकसभा क्षेत्र से सांसद मिताली बाग, बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद असित कुमार मल थे। इसके साथ राज्यसभा सांसद नदीमुल हक भी इस टीम में शामिल रहे। एएमयू वीसी की ओर से अलीगढ़ आने पर इन सभी सांसदों का स्वागत किया गया। जिसके बाद सभी ने शैक्षिक विकास के विषय पर बातचीत की।कुलपति ने उन्हें मुर्शिदाबाद केंद्र की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया और आश्वासन दिया है कि इसे और बेहतर किया जाएगा। 2010 में बंगाल में खुला था एएमयू का केंद्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के देश के कई राज्यों में शैक्षणिक केंद्र खुले हुए हैं। यहां पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां और पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है। इन पाठ्यक्रमों की मान्यता सीधा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से रही रहती है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2010 में शैक्षणिक केंद्र की स्थापना की गई थी। वर्तमान में यहां पर तीन पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिसमें बीए एलएलबी, बीएड और एमबीए शामिल है। वीसी ने आश्वासन दिया है कि इस केंद्र में पाठ्यक्रमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके। सांसद और वीसी की मुलाकात के दौरान छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रो. रफीउद्दीन, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (IPS), प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी, समन्वयक एएमयू केंद्र, मुर्शिदाबाद केंद्र के निदेशक और ओएसडी समेत यूनिवर्सिटी के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Dec 4, 2024 - 01:50
 0  23.1k
पश्चिम बंगाल के 5 सांसद पहुंचे अलीगढ़:एएमयू वीसी से सांसदों ने की मुलाकात, बंगाल के सेंटर को और विकसित करने की हुई बात
पश्चिम बंगाल के 5 सांसद मंगलवार को अलीगढ़ पहुंचे। यहां आने पर वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गए और यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. नाइमा खातून से मुलाकात की। वीसी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने बंगाल में चलने वाले एएमयू के सेंटर के बारे में चर्चा की। सांसदों ने वीसी से बताया कि बंगाल में चलने वाले एएमयू के केंद्र को और विकसित किया जाए और यहां पर पाठ्यक्रमों को बढ़ाया जाए। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद में एएमयू के स्टडी सेंटर का संचालन हो रहा है। अगर वहां पर और केंद्र खोले जाएंगे तो और ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद थे शामिल एएमयू वीसी से मुलाकात करने के लिए पश्चिम बंगाल के पांच सांसद मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचे थे। इसमें पं. बंगाल के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद खलीलुर रहमान, मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद अबू ताहिर खान, आरामबाग लोकसभा क्षेत्र से सांसद मिताली बाग, बोलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद असित कुमार मल थे। इसके साथ राज्यसभा सांसद नदीमुल हक भी इस टीम में शामिल रहे। एएमयू वीसी की ओर से अलीगढ़ आने पर इन सभी सांसदों का स्वागत किया गया। जिसके बाद सभी ने शैक्षिक विकास के विषय पर बातचीत की।कुलपति ने उन्हें मुर्शिदाबाद केंद्र की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया और आश्वासन दिया है कि इसे और बेहतर किया जाएगा। 2010 में बंगाल में खुला था एएमयू का केंद्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के देश के कई राज्यों में शैक्षणिक केंद्र खुले हुए हैं। यहां पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां और पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाता है। इन पाठ्यक्रमों की मान्यता सीधा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से रही रहती है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 2010 में शैक्षणिक केंद्र की स्थापना की गई थी। वर्तमान में यहां पर तीन पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं, जिसमें बीए एलएलबी, बीएड और एमबीए शामिल है। वीसी ने आश्वासन दिया है कि इस केंद्र में पाठ्यक्रमों की संख्या और बढ़ाई जाएगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ मिल सके। सांसद और वीसी की मुलाकात के दौरान छात्र कल्याण विभाग के डीन प्रो. रफीउद्दीन, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (IPS), प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी, समन्वयक एएमयू केंद्र, मुर्शिदाबाद केंद्र के निदेशक और ओएसडी समेत यूनिवर्सिटी के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow