लखनऊ में किसान को लेखपाल ने पीटा:कहा-सारी नेतागिरी निकाल दूंगा, विवादित जमीन की नपाई करने गए थे अधिकारी

लखनऊ में जमीन की नपाई करने पहुंचे लेखपाल ने किसान नेता को पीट दिया। गालियां दीं और मोबाइल छीन लिया। लेखपाल ने कहा- मार-मार कर सारी नेता गिरी निकाल दूंगा। घटना सोमवार दोपहर की है। मामला इंटौजा थाने पहुंचा। पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। इधर, किसान नेता दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज ने लेखपाल पर जमीन की गलत नपाई करने का आरोप लगाया है। आरोपी तहसीलदार (मलिहाबाद तहसील) तुषार सिंह का कहना है कि किसान नेता मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकी देता है। परेशान करता है। बीकेटी तहसील के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित नीलांश वाटर पार्क की जमीन को लेकर काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा है। किसानों का आरोप है कि वॉटर पार्क मालिक ने किसानों और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसको लेकर पिछले 85 दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर बीकेटी और मलिहाबाद तहसील के अधिकारी और लेखपाल जमीन की नपाई करने पहुंचे थे। इस दौरान उनका स्थानीय किसानों से विवाद हो गया। किसानों की जमीन पर कब्जा किया किसान नेता दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा ने बताया कि नीलांश वाॅटर पार्क में अकड़रिया कला गाँव में नदी का गाटा संख्या 1660 और मलिहाबाद तहसील में नदी गाटा संख्या 00 645, गाटा संख्या 0995, गाटा संख्या 996, गाटा संख्या 1041 की जमीन और कई अन्य जमीनों के गाटा संख्या नंबर सही से नहीं नाप पा रहे हैं। तिरंगा का आरोप है कि इन जमीनों पर नीलांश वॉटर पार्क ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसका स्थानीय किसान विरोध कर रहे हैं। SDM बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि नीलांश वाॅटर पार्क में जमीन की नपाई को लेकर मलिहाबाद और बीकेटी तहसील के तहसीलदार और राजस्व टीम मौके पर नपाई करने पहुंची थी। दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज किसानों के साथ नीलांश वाटर पार्क पहुंचे थे। जहां नपाई कर रहे मलिहाबाद तहसील के लेखपाल तुषार सिंह से मामूली कहासुनी हो गई। प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे मौके किसान यूनियन के नेता निर्मल शुक्ला और अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ नपाई में मौजूद थे। अनिल सिंह ने कहा- बड़ा घोटाला होने से सही से नपाई नहीं की गई है। मलिहाबाद के लेखपालों ने फीता तक जमीन पर रखना मुनासिब नहीं समझा, जिसके कारण किसानों को न्याय नहीं मिल पाया है। वहीं नव भारतीय किसान यूनियन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने बताया कि लेखपालों ने सही से नपाई नहीं की है, जिसके कारण नीलांश वाटर पार्क की जमीन सही से नापी नही गई है। किसानों को न्याय नहीं मिला है। पहले भी हो चुकी नपाई बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अकड़रिया कला गांव स्थित नीलांश वाटर पार्क की नपाई गत 21 अक्टूबर को भी की गई थी। नपाई सही से नहीं हो पाई। 85 दिनों से चल रहा प्रदर्शन बता दें कि दीपक शुक्ला तिरंगा करीब 85 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही लखनऊ प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि नीलांश की नपाई कर किसानों को न्याय दिया जाएगा। वही नपाई करने वाले लेखपालों ने अब तक सही से जमीन की नपाई नहीं की है।

Nov 26, 2024 - 12:55
 0  7k
लखनऊ में किसान को लेखपाल ने पीटा:कहा-सारी नेतागिरी निकाल दूंगा, विवादित जमीन की नपाई करने गए थे अधिकारी
लखनऊ में जमीन की नपाई करने पहुंचे लेखपाल ने किसान नेता को पीट दिया। गालियां दीं और मोबाइल छीन लिया। लेखपाल ने कहा- मार-मार कर सारी नेता गिरी निकाल दूंगा। घटना सोमवार दोपहर की है। मामला इंटौजा थाने पहुंचा। पुलिस पीड़ित से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। इधर, किसान नेता दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज ने लेखपाल पर जमीन की गलत नपाई करने का आरोप लगाया है। आरोपी तहसीलदार (मलिहाबाद तहसील) तुषार सिंह का कहना है कि किसान नेता मुझे नौकरी से निकलवाने की धमकी देता है। परेशान करता है। बीकेटी तहसील के इटौंजा थाना क्षेत्र स्थित नीलांश वाटर पार्क की जमीन को लेकर काफी लम्बे समय से विवाद चल रहा है। किसानों का आरोप है कि वॉटर पार्क मालिक ने किसानों और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसको लेकर पिछले 85 दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी को लेकर बीकेटी और मलिहाबाद तहसील के अधिकारी और लेखपाल जमीन की नपाई करने पहुंचे थे। इस दौरान उनका स्थानीय किसानों से विवाद हो गया। किसानों की जमीन पर कब्जा किया किसान नेता दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा ने बताया कि नीलांश वाॅटर पार्क में अकड़रिया कला गाँव में नदी का गाटा संख्या 1660 और मलिहाबाद तहसील में नदी गाटा संख्या 00 645, गाटा संख्या 0995, गाटा संख्या 996, गाटा संख्या 1041 की जमीन और कई अन्य जमीनों के गाटा संख्या नंबर सही से नहीं नाप पा रहे हैं। तिरंगा का आरोप है कि इन जमीनों पर नीलांश वॉटर पार्क ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसका स्थानीय किसान विरोध कर रहे हैं। SDM बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि नीलांश वाॅटर पार्क में जमीन की नपाई को लेकर मलिहाबाद और बीकेटी तहसील के तहसीलदार और राजस्व टीम मौके पर नपाई करने पहुंची थी। दीपक शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज किसानों के साथ नीलांश वाटर पार्क पहुंचे थे। जहां नपाई कर रहे मलिहाबाद तहसील के लेखपाल तुषार सिंह से मामूली कहासुनी हो गई। प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे मौके किसान यूनियन के नेता निर्मल शुक्ला और अंतरराष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ नपाई में मौजूद थे। अनिल सिंह ने कहा- बड़ा घोटाला होने से सही से नपाई नहीं की गई है। मलिहाबाद के लेखपालों ने फीता तक जमीन पर रखना मुनासिब नहीं समझा, जिसके कारण किसानों को न्याय नहीं मिल पाया है। वहीं नव भारतीय किसान यूनियन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल शुक्ला ने बताया कि लेखपालों ने सही से नपाई नहीं की है, जिसके कारण नीलांश वाटर पार्क की जमीन सही से नापी नही गई है। किसानों को न्याय नहीं मिला है। पहले भी हो चुकी नपाई बख्शी का तालाब तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अकड़रिया कला गांव स्थित नीलांश वाटर पार्क की नपाई गत 21 अक्टूबर को भी की गई थी। नपाई सही से नहीं हो पाई। 85 दिनों से चल रहा प्रदर्शन बता दें कि दीपक शुक्ला तिरंगा करीब 85 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वही लखनऊ प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि नीलांश की नपाई कर किसानों को न्याय दिया जाएगा। वही नपाई करने वाले लेखपालों ने अब तक सही से जमीन की नपाई नहीं की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow