महिला को फोन पर पति ने दिया 3 तलाक:बोली- मैसेज भेजा था, दहेज के लिए मारपीट करता था
एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके पति ने फोन पर मैसेज भेजकर तीन तलाक दे दिया। पीड़िता निशा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की और पति व ससुरालवालों पर दहेज मांगने और प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मारहरा कस्बे की निशा का साल 2021 में इमरान नाम के व्यक्ति से मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह हुआ था। निशा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति और ससुरालवाले दहेज को लेकर कहासुनी और मारपीट करने लगे। यहां तक कि उसे एक कमरे में बंद कर भूखा रखा गया। देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की गई। पुलिस नहीं दर्ज कर रही FIR निशा ने बताया कि पति ने 20 सितंबर को घर आकर तीन तलाक दिया। जबकि इसके पहले उसने फोन पर मैसेज के जरिए तलाक की जानकारी दी थी। पीड़िता का कहना है कि दो महीने से वह पुलिस के चक्कर काट रही है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही। थाना प्रभारी केके. लोधी ने बताया कि मामला परिवार परामर्श केंद्र में विचाराधीन है। दोनों पक्षों के बीच सुलह हो चुकी थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए कहा कि परिवार परामर्श केंद्र से मामला सुलझने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी। महिला ने की मांग पीड़िता ने एसएसपी एटा से ससुरालवालों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, एसएसपी ने महिला को मदद का भरोसा दिया है। मामला अब पुलिस और परिवार परामर्श केंद्र की प्रक्रिया पर निर्भर है। यह घटना तीन तलाक और महिला सुरक्षा के मुद्दों को लेकर फिर से चर्चा में आ गई है।
What's Your Reaction?