लखनऊ में तीन दिन में 50 करोड़ का कारोबार:पानी के दीये से जगमगाता अयोध्या श्रीराम मंदिर; यूनिक झालरों से पटा बाजार
लखनऊ में अगले तीन दिन में झालर, लाइट और अन्य इलेक्ट्रानिक सजावट के सामान को मिलाकर करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि शनिवार से लोकल बाजार में भीड़ बढ़ी है, जबकि होल सेल के लिए अभी भी खरीदार आ रहे है। इस बार आम झालरों के साथ-साथ 55 रुपए में 15 मीटर इंडियन झालर और पानी के दीये से जगमगाता अयोध्या धाम श्रीराम मंदिर खास आइटम है। इसके अलावा बाजार में कोई अन्य नया सामान नहीं है। 30 फीसदी बाजार कमजोर है नाका व्यापार मंडल के कारोबारी पवन मनोचा ने बताया कि बाजार पिछले साल की तुलना में कमजोर है। हालांकि अब कस्टमर काफी तेजी से आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है, कि अगले तीन दिन में अच्छा कारोबार होगा। उन्होंने बताया कि नाका और आर्य नगर में होल सेल का काम होता है। यहां से करीब आस-पास के 20 जिलों में माल जाता है। इस बार अच्छी बात है कि अभी भी होल सेल में खरीदार आ रहे हैं। ऐसे में अगले तीन दिन तक बाजार काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। राम मंदिर बना लोगों की पहली पसंद पानी के दीये से जगमगाता अयोध्या धाम श्रीराम मंदिर ग्राहकों को काफी आकर्षित कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों के मुताबिक इस बार मेड इन इंडिया और चाइनीज झालरों के बीच जबरदस्त टक्कर है। कारोबारी गुरुमीत सिंह राजू ने बताया कि राम दरबार के अलावा इंडियन झालर की डिमांड ज्यादा है। उन्होंने बताया कि छोटा राम दरबार 55 से 70 रुपए के बीच बिक रहा है। इसके अलावा, वाटरप्रूफ लाइट और डीजे लाइट की भी काफी मांग है, जिनकी कीमत मात्र 50 से लेकर 500 रुपए के बीच है। झालर और लाइट की डिमांड बरकरार बाजारों में मल्टी कलर झालर व लड़ियों की जुगलबंदी दीपावली पर घर को एक अलग ही रंग देती है। मार्केट में एलईडी लाइट्स, पाइप झालर, टेंपल लाइट्स, कलर चेंजिंग लाइट्स, स्टार लाइट, फ्लावर लाइट, लोट्स लाइट्स, मल्टी कलर, फूल झालर, लैम्प झालर, दीया लाइट्स, कैंडल लाइट्स सहित कई झालरों की मांग अधिक है। सजावटी और सीलिंग लैंप की मांग कारोबारी पवन मनोचा ने बताया कि सजावटी लैंप, सीलिंग लैंप व फ्लोर लैंप की मांग अधिक है। इनकी कीमत 800 से 2000 रुपए तक है। कुछ लोग सीलिंग झूमर व झालरनुमा झूमरों को खरीदने में रुचि दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली पर करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। एलईडी रोप लाइट ब्लू, व्हाइट, ग्रीन, रेड कलर में मिलेगी। इनमें आपको 40 मीटर तक की लंबाई भी मिल रही है। फैंसी आइटम के दाम यह भी पढ़ें लखनऊ में सोने-चांदी में उछाल के बाद भी बाजार गुलजार:धनतेरस पर पहले से ज्यादा कारोबार की उम्मीद; गिफ्ट आइटम की डिमांड ज्यादा लखनऊ में सोना और चांदी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सोना जहां करीब 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी 98 हजार रुपए प्रति किलो तक है। इसके बावजूद शहर के सर्राफा बाजार में इसका असर नहीं है। कारोबारियों को उम्मीद है कि धनतेरस पर इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूटेंगे। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?