लखनऊ में मेला देखने गए युवक पर हमला:सिर पर बैट से किया वार, जान से मारने की दी धमकी; FIR
लखनऊ में कहासुनी होने के बाद दो युवकों ने एक व्यक्ति पर बैट से हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति का सिर फट गया। चीख-पुकार सुनकर राहगीर पहुंचे तो हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 17 अक्टूबर रात की है। ग्राम बेंती की रहने वाली पीड़िता सुभाषिनी ने बताया, पति सुमिरत और बच्चों के साथ गांव के मेले में गई थी। तभी मिलन रावत और सहिजनपुर निवासी सचिन ने अचानक सुमिरत से हाथापाई शुरू कर दी। मेले में मौजूद लोगों ने किसी तरह मामला शांत करवा कर उन्हें घर भेजा। रास्ते में मिलन और सचिन ने उनका पीछा किया और सुमिरत पर दोबारा हमला कर दिया। पीड़िता का कहना है कि मिलन रावत ने बैट से सुमिरत के सिर पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और वह मौके पर ही गिर पड़े। हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। सुभाषिनी ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी और अपने घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार सुमिरत के सिर में ब्लड क्लॉटिंग हुई है। वहीं पीड़िता ने शिकायत में बताया कि घटना के बाद से परिवार को आरोपियों द्वारा धमकाया जा रहा है, जिसके चलते वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं और मायके में शरण लेने को मजबूर हैं। पीड़िता ने बंथरा थाने में तहरीर देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
What's Your Reaction?