हाथरस में दबंगों के डर से परिवार का पलायन:घर पर लगा है पोस्टर, पुलिसकर्मी गांव में तैनात, बुजुर्ग की हुई थी हत्या
हाथरस में दबंगों के डर से एक परिवार ने गांव से पलायन कर दिया है। इस घर पर पलायन का पोस्टर लगा है और घर का ताला बंद है। अभी किसी को यह मालूम नहीं है कि परिवार कहां गया है। इधर गांव में कुछ पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव पटाखास में पिछले दिनों पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक बुजुर्ग बादाम सिंह की मौत हो गई थी और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के तालाब ओवरब्रिज के निकट जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया था। परिवार के लोगों का कहना था कि अभी तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। बादाम सिंह के बेटे सोनपाल और उसकी पत्नी प्रीति का कहना था कि दबंग लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। इन लोगों ने अपने घर के पर दबंगों के डर से पलायन करने को मजबूर का बैनर लगा लिया था। सोनपाल और उसकी पत्नी प्रीति का कहना था कि दबंगों के डर से वह अपने बच्चों के साथ गांव को छोड़ने को मजबूर हैं। घर के पास बंधे हैं मवेशी पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इधर अब सोनपाल और उसका परिवार गांव छोड़कर चला गया है। घर पर पलायन का पोस्टर लगा हुआ है। यह परिवार गांव से आकर कहां गया है इसकी अभी जानकारी नहीं है। गांव में कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। सोनपाल की मवेशी अभी घर के पास ही बंधे हैं। इन मवेशियों को आखिर चारे-पानी की व्यवस्था कौन करेगा, इसे लेकर भी स्थिति असमंजस में है।
What's Your Reaction?