लखनऊ में लगी यूपी की सबसे बड़ी रिटेल पटाखा मार्केट:ड्रोन और पीकॉक पटाखे की सबसे ज्यादा डिमांड, दुकानदार बोले- 'पटाखे इतने सुरक्षित की घर में जलाएं'
लखनऊ में यूपी की सबसे बड़ी रिटेलर पटाखा मार्केट लगी है। ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज ग्राउंड पर 200 से अधिक प्रकार के पटाखे उपलब्ध हैं। इस साल ड्रोन पटाखा सबसे ज्यादा चर्चा में है। मॉकटेल बार, पीकॉक और डक पटाखे की भी खूब मांग है। इसके अलावा आईटी चौराहे और सदर कैंट में मार्केट लगाई गई है। व्यापारियों ने कहा- अब जो पटाखे बेचे जा रहे हैं वो इतने सुरक्षित हैं कि घर और बैडरुम के अंदर भी जला सकते हैं। खबर आगे पढ़ने से पहले तस्वीरों में देखें पटाखा मार्केट.. क्रैकर्स एंड फायर संगठन के अध्यक्ष गुलशेर आजाद ने बताया कि पहले पटाखे की तमाम दुकानें चौक स्थित याहिया गंज में लगती थीं। आबादी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले 30 सालों से रस्तोगी ग्राउंड में मार्केट लग रही हैं। ब्रांडेड पटाखे पटाखे हैं सुरक्षित गुलशेर ने कहा- अब जो पटाखे बेचे जा रहे हैं वो इतने सुरक्षित हैं कि घर और बैडरुम के अंदर कहीं भी जला सकते हैं। मार्केट में जो ब्रांडेड पटाखे बेचने वाले हैं। उन्हीं को स्टॉल लगाने की अनुमति मिली है। लोकल और गैर कानूनी तरीके तैयार पटाखों से हादसे होते थे, जिसका पूरी तरह से बायकॉट किया गया है। मार्केट में 300 रुपये से लेकर 15000 तक के पटाखे उपलब्ध हैं। पीकॉक पटाखा की है भारी मांग पटाखा व्यापारी रेहान ने बताया कि इस साल ड्रोन पटाखा काफी खास है, जिसकी कीमत 1000 रुपये है। इस पटाखे को जलाते ही हवा में उड़ेगा और ड्रोन की तरह चक्कर लगाते हुए इसमें से रोशनी निकलेगी। दूसरा स्पेशल पीकॉक पटाखा है। इसको जलाने पर मोर की तरह पर खुल जाते है और नाचने लगता है। तीसरा डक पटाखा है जो मार्केट में नया है। जब इसको जलाया जाता है तो उसके अंदर से तीन फुलझड़ी निकलती है। ग्राहक बोले रेट में दुकानदार मनमानी कर रहे हैं आई.टी चौराहे पर पटाखे खरीदने आए अतुल ने कहा कि महंगाई के कारण पटाखे की खरीदारी में कटौती करनी पड़ रही। बड़ी समस्या ये है कि हर मार्केट में पटाखे का दाम अलग है। सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि पटाखों का पूरे शहर में एक दाम फिक्स होना चाहिए । कई जगह पर दुकानदार काफी मनमानी कर रहे हैं। त्योहार के समय सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए और मनमानी करने वाले दुकानदारों पर अंकुश लगाना चाहिए।
What's Your Reaction?