लूट की कोशिश करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार:बदायूं में जनसेवा केंद्र संचालक से की थी लूट की कोशिश, एक को भीड़ ने पकड़ा था
बदायूं में उघैती थाना क्षेत्र में जनसेवा केंद्र लूट की कोशिश करने वाला दूसरा बदमाश भी पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया। एक बदमाश को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। जबकि उसके बताए नाम-पते के आधार पर गन्ने के खेत से भागे दूसरे शातिर को भी पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने बिसौली कोतवाली इलाके के गांव मिठामई निवासी समीर को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे भीड़ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था। जबकि उसके बताए पते-ठिकानों पर दबिश देकर फरार साथी सचिन यादव निवासी गांव स्वरूपपुर थाना उघैती को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों आरोपियों की दिखाई गिरफ्तारी पुलिस ने अरविंद समेत समीर की गिरफ्तारी दिखा दी है। एक के पास से पुलिस को तमंचा और कारतूस तो दूसरे के पास से चाकू मिला है। दोनों ने मिलकर लूटपाट की कोशिश की थी। उघैती निवासी अरविंद जनसेवा केंद्र के साथ पीएनबी की छोटी शाखा चलाता है। यहां दो युवकों ने सोमवार को लूट की कोशिश की थी। अरविंद के शोर मचाने पर गांव वाले आए तो शातिर गन्ने के खेत में जा छिपे। इससे पहले दुकानदार पर जानलेवा हमला भी किया गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और एक बदमाश को पकड़ लिया।
What's Your Reaction?