जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में काटें का हुआ मुकाबला:बहराइच में 38 वोट से जीत दर्ज कर रामजी बाजपेई बने अध्यक्ष, बाल कृष्ण चुने गए महामंत्री
बहराइच में आज अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए लोगों ने मतदान किया। देर शाम मतगणना के बाद अंतिम परिणाम घोषित किए गए । जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रामजी बाजपेई ने कांटे की टक्कर में जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश शुक्ला को 38 मतों से पराजित किया । वही महामंत्री पद बाल कृष्ण मिश्रा चुने गए। अधिवक्ता संघ चुनाव के देर शाम आए नतीजे में महामंत्री पद बाल कृष्ण मिश्रा को 533 मत प्राप्त हुए , वही दूसरे नंबर पर रहे मनीष श्रीवास्तव को 364 मत मिले। जिसके फलस्वरूप बाल कृष्ण को 169 मतों से विजई घोषित किया गया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण गोपाल मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी किशोरी लाल को पछाड़ कर जीत दर्ज की। कनिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार मौर्य ने अनुभव पाठक को पराजित किया। इसके साथ ही मध्य उपाध्यक्ष के दो पदों पर पारस नाथ श्रीवास्तव व उमाकांत पाठक ने विजयश्री हासिल की। अधिवक्ताओं ने सभी जीते हुए प्रत्याशियों का माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी । जीते हुए प्रत्याशियों ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओं के लिए हमेशा समर्पित रहने की बात कही ।
What's Your Reaction?