वाराणसी के प्राइमरी स्कूलों में हुआ निपुण असेस्मेंट टेस्ट:स्कूल में पढ़ाई का होगा आकलन, वाराणसी में 96 प्रतिशत ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में बुधवार को NIPUN Assessment Test का आयोजन शिक्षा विभाग ने किया। इसमें वाराणसी जनपद के कक्षा 1 से 3 तक 92,186 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें वाराणसी में 96 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इस परीक्षा का बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने भी निरीक्षण किया और कई स्कूलों में पहुंचकर परीक्षा की जानकारी ली। बच्चों के लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन के लिए हुई परीक्षा बीएसए डॉ अरविंद कुमार पाठक ने बताया- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का परख एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य/लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन (NAT-NIPUN Assessment Test) कराया गया है। पहले दिन वाराणसी में कक्षा 1 से 3 तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली गई है। 1009 प्राइमरी स्कूलों में हुई परीक्षा बीएसए ने बताया- बुधवार को वाराणसी के 1009 प्राइमरी स्कूलों में NA टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें क्लास-1 में 32,757, क्लास-2 में 28,783 और क्लास-3 में 30,646 छात्र रजिस्टर्ड थे। पूरे जिले के कुल 92,186 बच्चों में से 96 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी है। वाराणसी में प्रधानमंत्री के गोद लिए गांव जयापुर के कम्पोजिट प्राइमरी स्कूल में कुल रजिस्टर्ड 123 बच्चों में से 122 ने परीक्षा दी है। गुरुवार को कक्षा-6 से 8 तक की होगी परीक्षा वाराणसी में गुरुवार को कक्षा-4 से कक्षा-8 का NIPUN Assessment Test होगा। इसमें वाराणसी जिले के 53,879 बच्चे शामिल होंगे। जिसमें कक्षा 6 में 20,313, कक्षा-7 में 17,747 और कक्षा-8 में 15,819 छात्र-छत्राएं रजिस्टर्ड हैं।
What's Your Reaction?