वाराणसी में आज पांच घंटे नहीं आएगी बिजली:जाने किन इलाकों में आपूर्ति रहेगी बाधित,पोल,तार शिफ्टिंग और पेड़ कटाई बताया गया वजह

नगरीय विद्युत वितरण खंड सप्तम के अधिशास अभियंता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार यानि आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क का निर्माण होगा। इससे 11 केवी मड़ौली, चांदपुर, लोहता, बजरंग नगर फीडर से जुड़े मड़ौली, पीएसी भुल्लनपुर पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से पांडेयपुर से आजमगढ़ रिंग रोड और कचहरी से संदहा मार्ग पर पोल, तार की शिफ्टिंग और पेड़ों की कटिंग कराई जाएगी। दौलतपुर उपकेंद्रों पर आपूर्ति रहेगा बाधित अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस वजह से 33 केवी अंधरापुल से जुड़े भक्तिनगर कालोनी , हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआ, आवास विकास कॉलोनी, प्रेमचंद नगर, अकथा, पहड़िया, अशोक नगर, सारंग तालाब और 33 केवी दौलतपुर से जुड़े पहड़िया मार्केट और उसके आसपास की इलाकों में सुबह 11.30 से 2.30 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। चौक में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के वजह से होगी कटौती उधर नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आरके गौतम ने बताया कि 33/11 केवी चौक और टाउनहाल से जुड़े फीडरों पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की वजह से बुधवार को इससे जुड़े इलाकें में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें चौक उपकेंद्र पर 11 बजे से 2 बजे तक जबकि टाउनहाल उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

Oct 23, 2024 - 09:10
 63  501.8k
वाराणसी में आज पांच घंटे नहीं आएगी बिजली:जाने किन इलाकों में आपूर्ति रहेगी बाधित,पोल,तार शिफ्टिंग और पेड़ कटाई बताया गया वजह
नगरीय विद्युत वितरण खंड सप्तम के अधिशास अभियंता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार यानि आज सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सड़क का निर्माण होगा। इससे 11 केवी मड़ौली, चांदपुर, लोहता, बजरंग नगर फीडर से जुड़े मड़ौली, पीएसी भुल्लनपुर पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से पांडेयपुर से आजमगढ़ रिंग रोड और कचहरी से संदहा मार्ग पर पोल, तार की शिफ्टिंग और पेड़ों की कटिंग कराई जाएगी। दौलतपुर उपकेंद्रों पर आपूर्ति रहेगा बाधित अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस वजह से 33 केवी अंधरापुल से जुड़े भक्तिनगर कालोनी , हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआ, आवास विकास कॉलोनी, प्रेमचंद नगर, अकथा, पहड़िया, अशोक नगर, सारंग तालाब और 33 केवी दौलतपुर से जुड़े पहड़िया मार्केट और उसके आसपास की इलाकों में सुबह 11.30 से 2.30 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। चौक में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के वजह से होगी कटौती उधर नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता आरके गौतम ने बताया कि 33/11 केवी चौक और टाउनहाल से जुड़े फीडरों पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग की वजह से बुधवार को इससे जुड़े इलाकें में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। इसमें चौक उपकेंद्र पर 11 बजे से 2 बजे तक जबकि टाउनहाल उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow