बागपत में 1426 लीटर अवैध शराब नष्ट:रमाला पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई, 45 मामलों में पकड़ी गई थी शराब
बागपत की रमाला थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 2022 से 2024 के बीच पकड़ी गई 1426 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ौत सीओ विजय चौधरी, रमाला थाना प्रभारी एमपी सिंह और आबकारी अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। 2022 से 2024 तक चलाया गया अभियान, 45 मामले दर्ज पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए 2022 से 2024 के बीच पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रमाला पुलिस ने कुल 1426 लीटर अवैध शराब बरामद की थी, जिनमें 45 मामले दर्ज किए गए थे। अब इन सभी मामलों के निस्तारण के बाद न्यायालय के आदेश पर इस अवैध शराब को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट किया गया। थाना प्रभारी बोले- कड़ी निगरानी के बावजूद तस्करी बर्दाश्त नहीं रमाला थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि जिले में अवैध शराब की तस्करी को पूरी तरह से रोका जाए। अगर कोई भी व्यक्ति शराब की तस्करी करते पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
What's Your Reaction?