वाराणसी में आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेन लेट:यात्राओं को हो रही परेशानी,सुरक्षा के मद्देनजर जीआरपी अलर्ट
दीपावली पर जल्दी से जल्दी घर पहुंचने की चाहत रखने वाले यात्रियों को करता ट्रेनों की लेटलतीफी होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। यात्री दो से दस घंटे तक ट्रेनों के इंतजार में कैंट स्टेशन पर समय गुजार रहे हैं। कैंट और बनारस स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्री रेलवे की व्यवस्था को कोस रहे हैं। आज वाराणसी आने जाने वाली करीब 10 ट्रेन लेट चल रही हैं। जिसमें पटना कोटा करीब 1 घंटा लेट, कटिहार स्पेशल 6 घंटे लेट,दादर सेन्ट्रल 3 घंटे लेट,गंगा-सतलज 3 घंटा लेट,हवाडा स्पेशल ट्रेन 5 घंटे लेट, अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 3 घंटे समेत छह ट्रेनें भी लगभग दो-दो घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची। प्लेटफाॅर्मों पर उमड़ी भीड़ एक तो दीपावली की भीड़ और ऊपर से ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते यात्रियों की भीड़ से स्टेशन पट जा रहा है। प्लेटफाॅर्मों से लेकर यात्री हाल समेत एफओबी पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। वहीं, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, सूरत, सिकंदराबाद, समेत अन्य महानगरों से कैंट, बनारस और वाराणसी सिटी आने वाली ट्रेनें ठसाठस भर रहीं। स्टेशन पर जीआरपी द्वारा दिखी मुस्तैदी वाराणसी के प्लेटफार्म 1,5,6 पर सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ है इसके चलते जीआरपी की टीम पूरा मुस्तैद दिखाई दे रही है। रनिंग रूम का एडीआरएम, कैट निदेशक द्वारा रनिंग रूम की साफ-सफाई, बेड रोल की साफ सफाई, रसोई घर में खाने की गुणवत्ता, विद्युत उपकरणों जैसे की फ्रिज, एसी आदि के रखरखाव आदि का हाल जाना।
What's Your Reaction?