निंदूरा में महिला का फंदे पर लटकता मिला शव:मासूम की रोने की आवाज सुन पहुंचे पड़ोसी , पुलिस छानबीन में जुटी
बाराबंकी के विकास खंड निंदूरा के कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का दुपट्टा के सहारे कमरे में लटका शव मिला है। मासूम बच्चे की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग कमरों से निकलकर देखे तो महिला का शव लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के दुलारे फॉर्म मजरे तरावां गांव निवासी अंकित कुमार मौर्य कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज स्थित नियाज के मकान में किराए पर रहकर लोकल या लखनऊ में मजदूरी करता था। सोमवार की सुबह खाना-पीना के बाद अंकित मौर्य मजदूरी के लिए लखनऊ चला गया था। पत्नी प्रीति मौर्या 25 अपने मासूम बच्चों के साथ थी। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का दुपट्टे के सहारे कमरे में लटका शव मिला। मासूम बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग पहुंचे तो देखा महिला का शव लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था। मृतक प्रीति मौर्या के जीजा राजेश मौर्या ने बताया कि मृतका करीब 8 महीने की प्रेग्नेंट है। पहला बेटा करीब ढाई वर्ष का है।
What's Your Reaction?