विक्रमादित्य का जयराम ठाकुर पर पलटवार:बोले-कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ, जो होलीलॉज को डिस्लॉज कर सके, सुक्खू के साथ खड़े
हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार करते हुए कहा कि होली-लॉज पर मां भीमाकाली और प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है। कोई मायका लाल आज तक पैदा नहीं हुआ, जो होलीलॉज को डिस्लॉज (इग्नोर) कर सके, क्योंकि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद उन पर है। दरअसल, जयराम ठाकुर ने आज शिमला में प्रेस कॉफ्रेंस कर सुक्खू सरकार पर होलीलॉज की अनदेखी के आरोप लगाए थे। इस पर विक्रमादित्य ने पलटवार किया। विक्रमादित्य ने कहा कि राजनीतिक जीवन में ऐसी बातों का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा, जयराम ठाकुर को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। हम पूरी मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार और संगठन में पूरा प्यार, तालमेल और भाईचारा है। उन्होंने कहा, संगठन द्वारा जो दिशा-निर्देश दिल्ली से आते हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार और जनता के बीच संगठन मजबूत कड़ी का काम करता है। यह काम तालमेल से किया जा रहा है। उन्होंने जयराम के लड़खड़ाने के बयान पर पलटवार करते हुए, लड़खड़ाने तो नेता प्रतिपक्ष ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने सरकार को गिराने का पूरा प्रयास किया। विक्रमादित्य सिंह ने यह बात राजीव भवन शिमला में मीडिया से बातचीत में कही। विक्रमादित्य सिंह राष्ट्रीय सचिव के साथ नए संगठन को लेकर मीटिंग को राजीव भवन पहुंचे थे। इस पर विक्रमादित्य ने कहा कि जल्द कांग्रेस का नया संगठन खड़ा किया जाएगा। इसके लिए सभी लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं। सभी वरिष्ठ नेताओं से बात करने के बाद नई कार्यकारिणी का गठन हाईकमान करेंगे। संगठन में तजुर्बे के साथ साथ युवाओं, महिलाओं को तरजीह देंगे राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान ने कहा, हिमाचल में नए संगठन को लेकर तीन दिन तक प्रदेश कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और पार्टी के दूसरे फ्रंटल संगठनों के साथ मंथन किया। उन्होंने कहा, संगठन में तजुर्बे के साथ साथ युवाओं, महिलाओं को तवज्जो दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज की मीटिंग में हाईकमान द्वारा तैनात ऑब्जर्वर को जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए है। इनकी फीडबैक के बाद हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन होगा।
What's Your Reaction?