होम बाजार डॉट कॉम 500 युवाओं को देगा रोजगार:लखनऊ में खुला कार्यालय , डिजिटल इंडिया के तहत घर बैठे मिलेगा मकान
लखनऊ में होम बाजार डॉट कॉम ने दस्तक दे दिया है। रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री के साथ अब घर भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऑनलाइन सफल आवासीय कंपनियों में शामिल होम बाजार डॉट कॉम की गिनती होती है। Homebazaar.com ने गोमतीनगर स्थित शालीमार टाइटेनियम टावर में कार्यालय की शुरुआत किया है । उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। संस्था के संस्थापक सुशांत बासरे ने बताया इस कि शुरुआत 2013 में अपने सहयोगियों के साथ किया था। विगत वित्तीय वर्ष में कंपनी ने लगभग चार हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया था । कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए। जिन लोगों के पास घर नहीं है उन्हें अच्छे आवास उपलब्ध कराए जाएं। मौजूदा समय में हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसे में लोगों को घर भी ऑनलाइन उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती थी। जिसे हम लोग सफलतापूर्वक कर रहे हैं। आज के व्यस्त जीवन के चलते यह संभव नहीं है कि अलग-अलग क्षेत्र में जाकर जमीन या मकान तलाश किया जाए। लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर इस कंपनी की शुरुआत की गई थी जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। सुशांत बासरे ने कहा कि मौजूदा समय में कंपनी मुंबई , दिल्ली , पुणे समेत 11 शहरों में सेवाएं दे रही है। लखनऊ में कंपनी के शुरू होते ही 500 युवाओं को रोजगार मिलेगा। कंपनी एक साथ दो लोगों की सहायता कर रही है बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है , जिसके सर पर छत नहीं है उसे आशियाना दिलाने में सहयोग कर रही है। कंपनी के द्वारा ग्राहकों के साथ पूरी पारदर्शिता और भरोसे के साथ काम किया जाता है।
What's Your Reaction?