विराट और बाबर एक टीम से खेल सकते हैं:17 साल बाद एफ्रो-एशिया कप की वापसी, पिछली बार 2007 में हुआ था
भारत के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम एक टीम से खेल सकते हैं। दोनों एफ्रो-एशिया कप में एशिया की टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। दरअसल, 17 साल के बाद एफ्रो-एशिया कप की वापसी हो रही है। जिसमें एशिया-11 और अफ्रीका-11 की टीमें हिस्सा लेंगी। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2007 में खेला गया था। अफ्रीका क्रिकेट काउंसिल (ACA) ने शनिवार को एनुअल जरनल मीटिंग में टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने के लिए समितियां बनाई हैं। अगर यह टूर्नामेंट फिर से शुरू होता है, तो यह भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते दिखेंगे। आमतौर पर दोनों देशों के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं। क्या है एफ्रो-एशिया कप ? एक इंटर कॉन्टिनेंटल कप है, जो एशिया और अफ्रीकी टीमों के बीच होता है। इसमें एशिया-11 और अफ्रीका-11 की टीमें आपस में 3 मैचों की सीरीज खेलती हैं। एक से ज्यादा मैच जीतने वाली टीम विनर कहलाती है। इन टीमों में संबंधित महाद्वीप के बेस्ट खिलाड़ियों को चुना जाता है। 2007 में हुआ था आखिरी सीजन टूर्नामेंट का आखिरी सीजन 2007 में हुआ था। उसके बाद 2009 में तीसरा सीजन प्रस्तावित था, लेकिन तब से अब तक इसका आयोजन नहीं हो सका है। टूर्नामेंट का इकलौता खिताब एशिया-11 ने जीता है। टीम 2007 में 3-0 से चैंपियन बनी थी। वहीं, 2005 में टूर्नामेंट का ओपनिंग सीजन 1-1 की बराबरी पर रहा था। उस सीरीज का एक मैच नो रिजल्ट रहा था। ------------------------------------------------ क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... भारत की हार पर भड़के मोहम्मद कैफ पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय बैटर्स की आलोचना की है। 43 साल के पूर्व क्रिकेटर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक क्लीन स्वीप झेलने के बाद कहा कि हमारे बल्लेबाज न्यूजीलैंड के एवरेज स्पिनर्स को नहीं खेल सके। कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एजाज पटेल जैसे स्पिनर्स दिल्ली के हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे, जबकि ग्लेन फिलिप्स पार्ट टाइम स्पिनर हैं। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?