शहरी इलाकों में डेंगू का अटैक जारी:लखनऊ में 24 घंटे में मिले 17 नए मरीज, 876 घरों में निरीक्षण
लखनऊ में डेंगू का अटैक जारी है। 24 घंटे के भीतर डेंगू के 17 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरियाके भी 3 नए मरीज मिले है। यहां मिले सबसे ज्यादा मरीज सीएमओ डॉ.एनबी सिंह के मुताबिक अलीगंज में चार और इंदिरा नगर व आलमबाग में तीन-तीन मरीज मिले हैं। ऐसे ही हजरतगंज व बाजारखाला में दो-दो, ऐशबाग, मोहनलालगंज व मलिहाबाद में एक-एक डेंगू मरीज पाया गया है। वहीं, मलेरिया के तीन मरीज हजरतगंज, अलीगंज ओर चिनहट में मिले हैं। 876 घरों में निरीक्षण सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 876 घरों में निरीक्षण किया गया।
What's Your Reaction?