शादी का झांसा देकर विवाहित युवक ने बनाए संबंध:चेन्नई की महिला ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई, बरेली का है मामला

बरेली में सोशल मीडिया की रील से फतेहगंज पश्चिमी के युवक राजेश बाबू से आई संपर्क में महिला ने खुद को न्याय नहीं मिलता देख राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके साथ फतेहगंज के युवक ने अपने झांसे में लेकर उससे शादी की और उससे यह छिपाया की वह शादीशुदा है। महिला का यह भी कहना है कि वह दो माह की प्रेगनेंट हैं जब उसके पति को पता चला कि वह उसे यह कहकर छोड़ आया कि वह उसे बाद में लेने आएगा। लेकिन जब वह आया नहीं और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया इसके बाद वह दो हजार किलोमीटर की दूरी तय करके कुछ दिन पहले बरेली पहुंची तो पता चला कि वह शादी शुदा है। उसके बच्चे हैं उसके पति के भाई सचिन बाबू और अन्य उसके जानने वालों ने उसके साथ धोखा किया है। उसका पति अब कहता है कि वह मुकदमा लड़ लेगा। महिला ने फोन पर यह भी बताया कि वह अपने लिए न्याय लेकर ही रहेगी और अपने पति को जेल भिजवाकर रहेगी। वहीं महिला का कहना है कि उसने घटना के सबन्ध में एसएसपी बरेली, कमिश्नर बरेली, आईजी जोन बरेली ,एडीजी, डीजीपी यूपी सहित मानवधिकार को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं महिला ने फतेहगंज पुलिस द्वारा उसके आरोपी पति को थाने से छोड़ने पर भी नाराजगी भी जताई हैं। फतेहगंज पश्चिमी इलाके के शादी शुदा युवक की चेन्नई की युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई। व्हाट्सएप पर प्यार होने के बाद दोनों ने साथ रहने की कसम खाई। युवक ने प्रेमिका के घर जाकर मांग भरकर शादी की, संबंध बनाए और जब युवती दो माह की गर्भवती हो गई, तब एक साल बाद वह युवती को छोड़कर घर भाग आया। दो माह तक वादा करने के बावजूद जब युवक नही पहुंचा तब करीब दो हजार किलोमीटर का दो दिन सफर तय करने के बाद युवती युवक के घर पहुंच गई थी। दरअसल यह मामला कुछ दिन पहले का ही है। पीड़िता के मुताबिक उसे उसके पति के घरवालों के धमकाने पर युवती ने फतेहगंज पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था। युवती दूसरी पत्नी के रहते भी साथ रहने को भी तैयार थी लेकिन युवक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। इंस्टाग्राम के लाइक से अन्नू और राजेश करीब आए कुछ दिन पहले चेन्नई से फतेहगंज पहुंची महिला ने तहरीर देकर बताया था कि करीब एक वर्ष पहले इंस्ट्राग्राम पर उसके द्वारा डाली जाने वाली रील को स्थानीय इलाके का युवक अधिकतर लाइक करता था। इसी दौरान युवक और युवती दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर शेयर कर लिए। फिर दोनों की रात- रात भर व्हाट्सएप पर चैट होने लगी। जिससे दोनो में प्यार होने से करीब आने की उत्सुकता बड़ गई। युवक अपने बुआ के लड़के साथ चेन्नई पहुंच गया। वहां एक मंदिर में युवक ने युवती की मांग भरकर शादी कर ली। युवक युवती को दिल्ली अपने काम करने की जगह ले आया। एक सप्ताह तक दोनों एक कमरे में पति पत्नी की तरह रहे। इसके बाद दोनों चेन्नई चले गए। दोनो ने एक रेस्टोरेंट खोला। इस दौरान युवक दिवाली पर अपने घर चला आया। युवती ने बताया तब से आज कल में आने का वादा करता रहा। जब युवक का नंबर कुछ दिन के लिए बंद हुआ। तब युवती उसकी तलाश में युवक के घर पहुंच गई। आरोप है परिजनों के द्वारा धमकाने पर युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। अन्नू को अब संतान को पिता के नाम देने की चिंता है। अन्नू ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह फिर 30 नवंबर को बरेली आ रही है। इस दौरान वह एसएसपी सहित पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। अन्नू ने यह भी बताया कि वह अपने बच्चे को लेकर भी चिंतित है।

Nov 27, 2024 - 11:10
 0  6.9k
शादी का झांसा देकर विवाहित युवक ने बनाए संबंध:चेन्नई की महिला ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई, बरेली का है मामला
बरेली में सोशल मीडिया की रील से फतेहगंज पश्चिमी के युवक राजेश बाबू से आई संपर्क में महिला ने खुद को न्याय नहीं मिलता देख राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि उसके साथ फतेहगंज के युवक ने अपने झांसे में लेकर उससे शादी की और उससे यह छिपाया की वह शादीशुदा है। महिला का यह भी कहना है कि वह दो माह की प्रेगनेंट हैं जब उसके पति को पता चला कि वह उसे यह कहकर छोड़ आया कि वह उसे बाद में लेने आएगा। लेकिन जब वह आया नहीं और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया इसके बाद वह दो हजार किलोमीटर की दूरी तय करके कुछ दिन पहले बरेली पहुंची तो पता चला कि वह शादी शुदा है। उसके बच्चे हैं उसके पति के भाई सचिन बाबू और अन्य उसके जानने वालों ने उसके साथ धोखा किया है। उसका पति अब कहता है कि वह मुकदमा लड़ लेगा। महिला ने फोन पर यह भी बताया कि वह अपने लिए न्याय लेकर ही रहेगी और अपने पति को जेल भिजवाकर रहेगी। वहीं महिला का कहना है कि उसने घटना के सबन्ध में एसएसपी बरेली, कमिश्नर बरेली, आईजी जोन बरेली ,एडीजी, डीजीपी यूपी सहित मानवधिकार को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं महिला ने फतेहगंज पुलिस द्वारा उसके आरोपी पति को थाने से छोड़ने पर भी नाराजगी भी जताई हैं। फतेहगंज पश्चिमी इलाके के शादी शुदा युवक की चेन्नई की युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती हुई। व्हाट्सएप पर प्यार होने के बाद दोनों ने साथ रहने की कसम खाई। युवक ने प्रेमिका के घर जाकर मांग भरकर शादी की, संबंध बनाए और जब युवती दो माह की गर्भवती हो गई, तब एक साल बाद वह युवती को छोड़कर घर भाग आया। दो माह तक वादा करने के बावजूद जब युवक नही पहुंचा तब करीब दो हजार किलोमीटर का दो दिन सफर तय करने के बाद युवती युवक के घर पहुंच गई थी। दरअसल यह मामला कुछ दिन पहले का ही है। पीड़िता के मुताबिक उसे उसके पति के घरवालों के धमकाने पर युवती ने फतेहगंज पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया था। युवती दूसरी पत्नी के रहते भी साथ रहने को भी तैयार थी लेकिन युवक ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। इंस्टाग्राम के लाइक से अन्नू और राजेश करीब आए कुछ दिन पहले चेन्नई से फतेहगंज पहुंची महिला ने तहरीर देकर बताया था कि करीब एक वर्ष पहले इंस्ट्राग्राम पर उसके द्वारा डाली जाने वाली रील को स्थानीय इलाके का युवक अधिकतर लाइक करता था। इसी दौरान युवक और युवती दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर शेयर कर लिए। फिर दोनों की रात- रात भर व्हाट्सएप पर चैट होने लगी। जिससे दोनो में प्यार होने से करीब आने की उत्सुकता बड़ गई। युवक अपने बुआ के लड़के साथ चेन्नई पहुंच गया। वहां एक मंदिर में युवक ने युवती की मांग भरकर शादी कर ली। युवक युवती को दिल्ली अपने काम करने की जगह ले आया। एक सप्ताह तक दोनों एक कमरे में पति पत्नी की तरह रहे। इसके बाद दोनों चेन्नई चले गए। दोनो ने एक रेस्टोरेंट खोला। इस दौरान युवक दिवाली पर अपने घर चला आया। युवती ने बताया तब से आज कल में आने का वादा करता रहा। जब युवक का नंबर कुछ दिन के लिए बंद हुआ। तब युवती उसकी तलाश में युवक के घर पहुंच गई। आरोप है परिजनों के द्वारा धमकाने पर युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। अन्नू को अब संतान को पिता के नाम देने की चिंता है। अन्नू ने दैनिक भास्कर को बताया कि वह फिर 30 नवंबर को बरेली आ रही है। इस दौरान वह एसएसपी सहित पुलिस के आलाधिकारियों से मिलकर अपना पक्ष रखेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। अन्नू ने यह भी बताया कि वह अपने बच्चे को लेकर भी चिंतित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow