शिमला में अवैध कब्जे को लेकर नगर निगम की कार्रवाई:7 के सामान जब्त किए, अवैध रूप से बेच रहे थे
शिमला नगर निगम की टीम ने रविवार को अवैध रूप से सामान बेचने वालों पर कार्रवाई की है। नगर निगम की टीम ने लोअर बाजार से 2 और लिफ्ट के पास से 5 लोगों का सामान जब्त किया है। यह सभी अवैध रूप से सामान बेचते हुए पाए गए। नगर निगम की रडार में आए लोगों मे 5 दुकानदार और 2 तह बाजारी शामिल हैं। यह सभी अवैध रूप से सामान बेच रहे थे। नगर निगम ने डीसी ऑफिस से लेकर लिफ्ट तक दो बार निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को देखकर कई दुकानदार सामान को दुकान के अंदर ले जाने लगे और कई तह बाजारी सामान उठाकर भागने लगे। लेकिन निगम की टीम ने अवैध रूप से सामान बेच रहे ऐसे 7 लोगों को सामान जब्त किया। लोअर बाजार में हालात ऐसे हैं कि तह बाजारियों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से बाहर ही अवैध रूप से सामान बेचने के लिए लगा रहे हैं। जिस कारण आवाजाही करते समय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। शहर के बाजार में सिर्फ वही तह बाजारी सामान बेच सकते हैं, जिनके पास लाइसेंस है। बावजूद इसके कई तह बाजारी बिना लाइसेंस के ही सामान बेचते हैं। लोअर बाजार में दुकानदार दुकानों के बाहर सामान सजा रहे हैं। जिस कारण लोगों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर निगम द्वारा निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को पहले सामान को दुकान के अंदर सजाने की हिदायत दी जा रही है। बावजूद इसके कई दुकानदार मनमर्जी कर रहे हैं। जिसको देखते हुए नगर निगम द्वारा दुकान से बाहर सामान सजाने पर दुकानदारों का सामान जब्त किया जा रहा है।
What's Your Reaction?