शिमला में ओवर स्पीड चलना पड़ेगा महंगा:शहर में 4 जगहों पर कटेंगे ऑनलाइन चालान, 1 करोड़ की लागत से 5 जगह लगे ITMS सिस्टम
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेज रफ्तार वाहन चालकों पर शिकंजा के लिए स्मार्ट स्मार्ट सिटी प्रोजेस्ट के तहत ऑनलाइन चालान काटने के लिए लगाया इंटेलिजेंस ट्रांजिट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू हो गया है। इसके तहत अब चालान किए जा रहे है। बीते 7-8 महीनों से ITMS सिस्टम शिमला की सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियों की महज वीडियो शूट कर रहे थे। लेकिन इससे ऑनलाइन चालान नहीं हो रहे थे। प्रशासन इसके लिए कनेक्टिंग सर्वर (इंस्टॉलेशन) कर दिए है। ऐसे में शिमला तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों को ओवर स्पीड पर सीधा ऑटोमैटिक सीधा चालान का मैसेज जाएगा। एसपी ने दी जानकारी पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ITMS सिस्टम लगाए गए है । इसके तहत ऑनलाइन चालान हो रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में यह पांच जगह लगाए गए है, और चौड़ा मैदान को छोड़कर बाकी सभी जगह पर चालान हो रहे है। एसपी शिमला ने बताया कि चौड़ा मैदान में सर्वर इंस्टॉलेशन नहीं हो पाया है इसको दिवाली के बाद कर दिया जाएगा और वहां भी चालान होना शुरू हो जाएंगे। 1 करोड़ की लागत से 5 जगह लगे ITMS सिस्टम शिमला एक विश्व विख्यात पर्यटन स्थल है। यहां रोजाना लगभग 15 से 25 हजार वाहन आते और जाते है। ऐसे में सड़क हादसों को कम करने और तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों को शिकंजा कसने के लिए स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 1 करोड़ की लागत से 5 जगहों पर ITMS सिस्टम लगाए गए थे। जिसमें चौड़ा मैदान, नवबहार, मेहली, ढली और ओल्ड बैरियर शामिल थे। इन्ही सभी में से 4 जगह चालान होना शुरू हो गए है। लेकिन शिमला के चौड़ा मैदान में अभी भी नहीं हो रहे है।
What's Your Reaction?