शिमला में 4 हत्यारोपियों को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा:बिहार के युवक की हुई थी हत्या, वारदात से पहले आरोपियों ने की थी मारपीट
हिमाचल में जिला शिमला के रामुपर के बाहली पंचायत में बिहार के संतोष राम मर्डर मामले मे शुक्रवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब पुलिस सभी आरोपियों पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात को पुलिस के पास मामला सबसे पहले ये दर्ज हुआ कि बाहली पंचायत में चार युवकों ने यहां पर स्थित शराब के ठेके में तोड़फोड़ की। इस बात की शिकायत ठेका संचालक ने पुलिस को दी। ठेका संचालक ने कहा कि रफी, मृदुल, राहुल और सचिन ने पहले बोतलें मांगी और पैसे मांगने पर 12 बोर की बंदूक से हवाई फायर कर दिया, लेकिन इस बीच एक मामला और सामने आ गया कि बाहली के समीप एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जब पुलिस ने जांच की तो पाया कि जिन युवकों ने पहले ठेके में तोड़फोड़ की उन्हीं युवकों ने उस प्रवासी मजदूर के साथ लड़ाई की। अब ये जांच का विषय है कि प्रवासी की मौत उसी वक्त हो गई थी या फिर बाद में हुई। वहीं डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि इस मामले में चारों युवकों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
What's Your Reaction?