संगीतमय प्रस्तुति से दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश:मेरठ के आरजी गर्ल्स कॉलेज में हुआ मंगलवार को प्रतियोगिता का आयोजन
मेरठ के आरजी गर्ल्स कॉलेज में मंगलवार को संगीत विभाग तथा छात्र कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वाधान में गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम नारी सशक्तिकरण रही। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता मलिक ने कहा कि सशक्त नारी ही सशक्त समाज के निर्माण में सहायक है। छात्राओं को भविष्य में सक्षम बनना है। समाज की उन्नति में अपना योगदान देना है, जिससे उनका एवं समाज दोनों का विकास हो सके। इस अवसर पर छात्र कल्याण परिषद की डीन तथा मिशन शक्ति की कार्डिनेटर प्रोफेसर रीनू जैन तथा संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. किरण शर्मा मौजूद रहीं। प्रोफेसर रीनू जैन ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति शर्मा ने किया। गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोनिका, द्वितीय स्थान रीना राघव तथा तृतीय स्थान रियांशी वर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में संगीत विभाग हेमंत शुक्ला, डॉ.ङ सुमन सिंह, अंजली, प्रगति, फातिमा का सहयोग रहा।
What's Your Reaction?