संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान युवक की मौत:दबंगों पर युवक को पीटने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पीलीभीत में बारात में खाना बनाने का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने युवक को पीटने का आरोप दबंग पर लगाया है। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम कैचूटांडा निवासी ऊषा देवी पत्नी रवि ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसके पति रवि पुत्र नरायन लाल 20 नवंबर को सतीश पुत्र मुरली निवासी ग्राम कैंचू व राकेश पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना अमरिया के साथ बारात में खाना बनाने के लिए गए थे। अमरिया से मुकेश निवासी बरीबरा उत्तराखंड भी साथ गया था। 21 नवंबर को रात 11 बजे गांव के लड़के ने सूचना दी कि उसके पति के चोट लग गई है। इसके बाद उसने उक्त लोगों को फोन किया तो उसके पति से बातचीत नहीं करवाई गई। इसके बाद उसके पति को उक्त लोग अमरिया सीएचसी लेकर आए। जब तक वह अमरिया सीएचसी पहुंची,तब तक उसके पति की हालत गंभीर होने पर उक्त लोग जिला अस्पताल ले आए थे। जिला अस्पताल में वह पहुंची तो उसके पति भर्ती थे। वहां से उनको बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली में इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। पता चला कि उसके पति को उक्त लोगों ने मारपीट बरेली जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र के भुड़िया एजेंसी के पास की है। बरेली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव अमरिया पहुंचा, तो परिजनों में हड़कंप मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Nov 26, 2024 - 22:30
 0  9.6k
संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान युवक की मौत:दबंगों पर युवक को पीटने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
पीलीभीत में बारात में खाना बनाने का काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने युवक को पीटने का आरोप दबंग पर लगाया है। फिलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम कैचूटांडा निवासी ऊषा देवी पत्नी रवि ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसके पति रवि पुत्र नरायन लाल 20 नवंबर को सतीश पुत्र मुरली निवासी ग्राम कैंचू व राकेश पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना अमरिया के साथ बारात में खाना बनाने के लिए गए थे। अमरिया से मुकेश निवासी बरीबरा उत्तराखंड भी साथ गया था। 21 नवंबर को रात 11 बजे गांव के लड़के ने सूचना दी कि उसके पति के चोट लग गई है। इसके बाद उसने उक्त लोगों को फोन किया तो उसके पति से बातचीत नहीं करवाई गई। इसके बाद उसके पति को उक्त लोग अमरिया सीएचसी लेकर आए। जब तक वह अमरिया सीएचसी पहुंची,तब तक उसके पति की हालत गंभीर होने पर उक्त लोग जिला अस्पताल ले आए थे। जिला अस्पताल में वह पहुंची तो उसके पति भर्ती थे। वहां से उनको बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। बरेली में इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। पता चला कि उसके पति को उक्त लोगों ने मारपीट बरेली जिले के थाना बहेड़ी क्षेत्र के भुड़िया एजेंसी के पास की है। बरेली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव अमरिया पहुंचा, तो परिजनों में हड़कंप मच गया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow