संभल हिंसा के बाद सोनभद्र प्रशासन अलर्ट:सीओ ने पुलिसकर्मियों के साथ किया पैदल गश्त

संभल में भड़के दंगे के बाद प्रदेश भर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी को देखते हुए सोनभद्र में भी हाई अलर्ट जारी करते हुए जनपद के सभी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों समुदाय के संभ्रांत जनों से शांति बनाए रखने को लेकर अपील की। बता दें कि एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर सोनभद्र के सभी क्षेत्राधिकारियों के अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं। रॉबर्ट्सगंज नगर में सदर सीओ डॉ. चारु द्विवेदी की अगुवाई में मुख्य चौराहे से पूरे नगर मे फोर्स ने पैदल गश्त किया। इसके साथ ही दोनों संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर वार्ता किया। संभल मामले को लेकर शासन स्तर से प्रदेश भर में हाई अलर्ट कर दिया गया। इसको लेकर एसपी अशोक कुमार मीणा ने जनपद पुलिस को अलर्ट कर दिया है। इस दौरान खुफिया तंत्र के साथ ही सभी थाना प्रभारी, सीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने थाना पुलिस को विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि वह दोनों ही समुदाय के संभ्रांत जनों के साथ सम्पर्क कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील करें। वहीं स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी भी समुदाय के व्यक्ति, अराजक तत्व द्वारा अफवाह फैलाने, उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Nov 28, 2024 - 22:45
 0  9.6k
संभल हिंसा के बाद सोनभद्र प्रशासन अलर्ट:सीओ ने पुलिसकर्मियों के साथ किया पैदल गश्त
संभल में भड़के दंगे के बाद प्रदेश भर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी को देखते हुए सोनभद्र में भी हाई अलर्ट जारी करते हुए जनपद के सभी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। दोनों समुदाय के संभ्रांत जनों से शांति बनाए रखने को लेकर अपील की। बता दें कि एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर सोनभद्र के सभी क्षेत्राधिकारियों के अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं। रॉबर्ट्सगंज नगर में सदर सीओ डॉ. चारु द्विवेदी की अगुवाई में मुख्य चौराहे से पूरे नगर मे फोर्स ने पैदल गश्त किया। इसके साथ ही दोनों संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर वार्ता किया। संभल मामले को लेकर शासन स्तर से प्रदेश भर में हाई अलर्ट कर दिया गया। इसको लेकर एसपी अशोक कुमार मीणा ने जनपद पुलिस को अलर्ट कर दिया है। इस दौरान खुफिया तंत्र के साथ ही सभी थाना प्रभारी, सीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने थाना पुलिस को विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि वह दोनों ही समुदाय के संभ्रांत जनों के साथ सम्पर्क कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील करें। वहीं स्पष्ट किया कि इस दौरान किसी भी समुदाय के व्यक्ति, अराजक तत्व द्वारा अफवाह फैलाने, उपद्रव करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow