सहायक चकबंदी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार:मुरादाबाद एंटी करप्शन की टीम ने संभल से दबोचा, 20 हजार रुपए घूस मांगी थी

मुरादाबाद एंटी करप्शन की टीम ने संभल में एक सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। सहायक चकबंदी अधिकारी ने एक जमीन पर कब्जा दिलाने की एवज में ग्रामीण से 20 हजार रुपए की घूस ली थी। एंटी करप्शन की टीम ने संभल के एक गांव से रंगे हाथ सहायक चकबंदी अधिकारी को पकड़ा है। एंटी करप्शन की मुरादाबाद यूनिट के इंचार्ज डिप्टी एसपी फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरीलाल शाह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए संभल के गांव बवनपुर से अरेस्ट किया गया है। डिप्टी एसपी ने बताया कि नफीस पुत्र मुनीर खां निवासी मझोला थाना बहजोई संभल ने एंटी करप्शन ऑफिस आकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। ग्रामीण ने कहा था कि जमीन की पैमाइश कराकर उस पर कब्जा दिलाने की एवज में सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरीलाल शाह ने उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की है। एंटी करप्शन टीम ने रुपयों पर केमिकल लगाकर किसान को भेज दिया और एक टीम किसान को फॉलो करने लगी। डिप्टी एसपी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में बवनपुर गांव में भोजराज के खेत पर सहायक चकबंदी अधिकारी ने नफीस से रिश्वत के 20 हजार रुपए ले लिए। जैसे ही उसने घूस की रकम ली, तुरंत टीम ने उसे धर दबोचा। टीम उसे पकड़कर कैला देवी थाने पहुंची। डिप्टी एसपी फाजिल सिद्दीकी ने दैनिक भास्कर से कहा कि संभल के कैला देवी थाने में ही आरोपी किशेरीलाल शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Nov 22, 2024 - 15:40
 0  18.2k
सहायक चकबंदी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार:मुरादाबाद एंटी करप्शन की टीम ने संभल से दबोचा, 20 हजार रुपए घूस मांगी थी
मुरादाबाद एंटी करप्शन की टीम ने संभल में एक सहायक चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। सहायक चकबंदी अधिकारी ने एक जमीन पर कब्जा दिलाने की एवज में ग्रामीण से 20 हजार रुपए की घूस ली थी। एंटी करप्शन की टीम ने संभल के एक गांव से रंगे हाथ सहायक चकबंदी अधिकारी को पकड़ा है। एंटी करप्शन की मुरादाबाद यूनिट के इंचार्ज डिप्टी एसपी फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरीलाल शाह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए संभल के गांव बवनपुर से अरेस्ट किया गया है। डिप्टी एसपी ने बताया कि नफीस पुत्र मुनीर खां निवासी मझोला थाना बहजोई संभल ने एंटी करप्शन ऑफिस आकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। ग्रामीण ने कहा था कि जमीन की पैमाइश कराकर उस पर कब्जा दिलाने की एवज में सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरीलाल शाह ने उससे 20 हजार रुपए की डिमांड की है। एंटी करप्शन टीम ने रुपयों पर केमिकल लगाकर किसान को भेज दिया और एक टीम किसान को फॉलो करने लगी। डिप्टी एसपी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र में बवनपुर गांव में भोजराज के खेत पर सहायक चकबंदी अधिकारी ने नफीस से रिश्वत के 20 हजार रुपए ले लिए। जैसे ही उसने घूस की रकम ली, तुरंत टीम ने उसे धर दबोचा। टीम उसे पकड़कर कैला देवी थाने पहुंची। डिप्टी एसपी फाजिल सिद्दीकी ने दैनिक भास्कर से कहा कि संभल के कैला देवी थाने में ही आरोपी किशेरीलाल शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow