सहारनपुर में आए थे टैक्स कम कराने...बढ़ाकर दिया बिल:टैक्स जनसुनवाई में आई चार शिकायत, तीन भवनों पर लगी रिपोर्ट में वार्षिक मूल्यांकन कम मिला

सहारनपुर नगर निगम में टैक्स जनसुनवाई दिवस पर चार लोग शिकायत लेकर पहुंचे। तीन लोगों ने उनके भवनों पर अधिक टैक्स लगाने की शिकायत की। जिनका तुरंत निपटारा कराया गया। सुनवाई में तीन शिकायतकर्ताओं का टैक्स कम पाया गया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने टैक्स शिकायतों की जनसुनवाई की। चार शिकायतकर्ता अपनी टैक्स संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे। चारों शिकायतों का तुरंत निपटारा किया गया। तीन शिकायतकर्ताओं ने निगम द्वारा अपने भवनों पर लगाए टैक्स को अधिक बताते हुए आपत्ति की थी लेकिन जब उनका मानक के अनुसार जांच की गई तो पता चला कि उनके भवनों पर टैक्स कम लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार तीनों शिकायतकर्ताओं के टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है। वार्ड-25 में भवन संख्या एएन/183 अभिषेक नगर के रहने वाले मेघराज सिंह पुत्र सुल्तान सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की गई। जांच कर पाया गया कि उनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 1515 रुपए कम है। रिपोर्ट के मुताबिक उसे बढ़ाकर 2644 रुपए किया गया। वार्ड-25 में भवन संख्या जीएन/19 गणेश नगर के रहने वाले अजय गुप्ता पुत्र राधेश्याम के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 2187 रुपए था। जांच के बाद इसे बढ़ाकर 2881 रुपए किया गया। इसी वार्ड के गांधी नगर में भवन संख्या जीएन/8ए की भवन स्वामी मंजू पाठक पत्नी राजकुमार पाठक के भवन का वार्षिक मूल्यांकन रुपए 5832 रुपए था। जांच में यह कम पाया गया। जिसे बढ़ाकर रुपये 8812 रुपए किया गया। वार्ड-3 में भवन संख्या 1/6575 न्यू नवीन नगर की रहने वाली बलवंती पत्नी मेघराज के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 6415 रुपए था। जांच के बाद इसे घटाकर 5949 रुपए किया गया। टैक्स जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव के अतिरिक्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Nov 28, 2024 - 17:40
 0  15.3k
सहारनपुर में आए थे टैक्स कम कराने...बढ़ाकर दिया बिल:टैक्स जनसुनवाई में आई चार शिकायत, तीन भवनों पर लगी रिपोर्ट में वार्षिक मूल्यांकन कम मिला
सहारनपुर नगर निगम में टैक्स जनसुनवाई दिवस पर चार लोग शिकायत लेकर पहुंचे। तीन लोगों ने उनके भवनों पर अधिक टैक्स लगाने की शिकायत की। जिनका तुरंत निपटारा कराया गया। सुनवाई में तीन शिकायतकर्ताओं का टैक्स कम पाया गया। अपर नगरायुक्त राजेश यादव व राजस्व विभाग के अधिकारियों ने टैक्स शिकायतों की जनसुनवाई की। चार शिकायतकर्ता अपनी टैक्स संबंधी शिकायत लेकर पहुंचे। चारों शिकायतों का तुरंत निपटारा किया गया। तीन शिकायतकर्ताओं ने निगम द्वारा अपने भवनों पर लगाए टैक्स को अधिक बताते हुए आपत्ति की थी लेकिन जब उनका मानक के अनुसार जांच की गई तो पता चला कि उनके भवनों पर टैक्स कम लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार तीनों शिकायतकर्ताओं के टैक्स में बढ़ोत्तरी की गई है। वार्ड-25 में भवन संख्या एएन/183 अभिषेक नगर के रहने वाले मेघराज सिंह पुत्र सुल्तान सिंह के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की गई। जांच कर पाया गया कि उनके भवन का वार्षिक मूल्यांकन 1515 रुपए कम है। रिपोर्ट के मुताबिक उसे बढ़ाकर 2644 रुपए किया गया। वार्ड-25 में भवन संख्या जीएन/19 गणेश नगर के रहने वाले अजय गुप्ता पुत्र राधेश्याम के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 2187 रुपए था। जांच के बाद इसे बढ़ाकर 2881 रुपए किया गया। इसी वार्ड के गांधी नगर में भवन संख्या जीएन/8ए की भवन स्वामी मंजू पाठक पत्नी राजकुमार पाठक के भवन का वार्षिक मूल्यांकन रुपए 5832 रुपए था। जांच में यह कम पाया गया। जिसे बढ़ाकर रुपये 8812 रुपए किया गया। वार्ड-3 में भवन संख्या 1/6575 न्यू नवीन नगर की रहने वाली बलवंती पत्नी मेघराज के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 6415 रुपए था। जांच के बाद इसे घटाकर 5949 रुपए किया गया। टैक्स जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव के अतिरिक्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow