सहारनपुर में जमीनी विवाद में युवक के घर फायरिंग:हमलावरों ने घर में सोए हुए युवक को जगाकर पूछा कहां सोया है भाई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सहारनपुर में दो पक्षों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि गांव में रहने वाले पड़ोसी तमंचा लेकर घर पर पहुंचे। रात में सारा परिवार सोया हुआ था। आरोप है कि युवक को जगाकर उसके भाई के बारे में पूछा। उसके बाद आरोपियों ने तमंचे से उस पर फायरिंग कर दी। युवक फायरिंग से बाल-बाल बचा। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला थाना नागल के गांव सोहनचिडा का है। थाना नागल के गांव सोहनचिडा के रहने वाले शाहनवाज पुत्र इरफान ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार का गांव ही रहने वाले शाहद व जावे और रिजवान से जमीनी विवाद चल रहा है। आरोप है कि आरोपी उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ न कुछ घटनाएं करते रहते हैं। तहरीर में बताया कि 7 नवंबर की रात करीब तीन बजे अपने घर की बैठक में सोया हुआ था। भाई बरामदे में बच्चों के साथ सोया हुआ था। आरोप है कि गांव के ही रिजवान और फरहान देर रात को तमंचा लेकर घर पहुंचे। प्रार्थी के भाई इरफान पर तमंचा तानकर पूछा की शाहनवाज कहां पर सोया हुआ है। प्रार्थी के भाई ने बताया कि वो घर की बैठक में सोया हुआ है। आरोप है कि तभी रिजवान ने बाहर खड़े बदमाशों से कहा कि हमारा दुश्मन शाहनवाज बैठक में लेटा हुआ है। उस पर तुम गोली चला दो। तभी शहजाद ने बैठक की ओर निशाना करते हुए गोली चला दी। पीड़ित शाहनवाज का आरोप है कि बदमाश ने गोली चला दी। गोली खिड़की को तोड़ते हुए दीवार से टकरा गई। जिससे शाहनवाज बाल-बाल बच गया। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। बदमाश ग्रामीणों को आता देखकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटना स्थल से 315 बोर का खोखा बरामद हुआ है। पीड़ित ने आरोपी शहजाद, जावेद और आस मोहम्मद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पीड़ित ने बताया कि 10 जनवरी को भी आरोपियों ने फायरिंग की थी। एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि मामला संज्ञान में हैं। मामले की जांच कराई जा रही है। फोरेंसिक की टीम ने भी मौके से सैंपल उठाए है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?