सहारनपुर में टैक्स जनसुनवाई में चार शिकायतों का निपटारा:टैक्स जनसुनवाई दिवस में आयी कुल पांच शिकायतें, एक ही मोहल्ले की तीन शिकायत आई

सहारनपुर नगर निगम में टैक्स जनसुनवाई दिवस में आई पांच शिकायतों में से चार का निपटारा किया गया। एक शिकायत पर संबंधित टीसी को जांच कर रिपोर्ट मांगी है। नगरायुक्त ने टैक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैक्स संबंधी जो शिकायतें और समस्याएं टैक्स जनसुनवाई दिवस में आती है। उनका उसी दिन निपटारा किया जाए। जिन शिकायतों का निपटारा किया गया। उनमें तीन शिकायतें न्यू नवीन नगर की शामिल रही। न्यू नवीन नगर के रहने वाले सत्यवती पत्नी अकल सिंह के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 54 हजार 679 था शिकायत पर सुनवाई करते हुए इसे 47 हजार 966 रुपए किया गया। न्यू नवीन नगर के ही सत्यपाल सिंह पुत्र सकटू सिंह के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 27532 रुपए था। आपत्ति पर सुनवाई करते हुए 12 हजार 993 रुपए किया गया। न्यू नवीन नगर की ही राजबाला पत्नी बाबूराम के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 38 हजार 308 रुपए था। जिसे सुनवाई के बाद 20 हजार 207 रुपए किया गया। रविनगर के रहने वाले भारती पत्नी संजय कुमार के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 17 हजार 280 रुपए था। उनकी आपत्ति पर सुनवाई की तो वार्षिक मूल्यांकन 18 हजार 936 रुपए आया। जबकि ट्रांस्पोर्ट नगर के भवन संख्या टीपीएन/10/64 की जांच के लिए राजस्व विभाग के कर संग्रहकर्ता मनीष व प्रवेश को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए गए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी व कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने टैक्स सम्बंधी मामलों की सुनवाई की।

Nov 21, 2024 - 19:25
 0  55k
सहारनपुर में टैक्स जनसुनवाई में चार शिकायतों का निपटारा:टैक्स जनसुनवाई दिवस में आयी कुल पांच शिकायतें, एक ही मोहल्ले की तीन शिकायत आई
सहारनपुर नगर निगम में टैक्स जनसुनवाई दिवस में आई पांच शिकायतों में से चार का निपटारा किया गया। एक शिकायत पर संबंधित टीसी को जांच कर रिपोर्ट मांगी है। नगरायुक्त ने टैक्स विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टैक्स संबंधी जो शिकायतें और समस्याएं टैक्स जनसुनवाई दिवस में आती है। उनका उसी दिन निपटारा किया जाए। जिन शिकायतों का निपटारा किया गया। उनमें तीन शिकायतें न्यू नवीन नगर की शामिल रही। न्यू नवीन नगर के रहने वाले सत्यवती पत्नी अकल सिंह के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 54 हजार 679 था शिकायत पर सुनवाई करते हुए इसे 47 हजार 966 रुपए किया गया। न्यू नवीन नगर के ही सत्यपाल सिंह पुत्र सकटू सिंह के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 27532 रुपए था। आपत्ति पर सुनवाई करते हुए 12 हजार 993 रुपए किया गया। न्यू नवीन नगर की ही राजबाला पत्नी बाबूराम के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 38 हजार 308 रुपए था। जिसे सुनवाई के बाद 20 हजार 207 रुपए किया गया। रविनगर के रहने वाले भारती पत्नी संजय कुमार के भवन का वार्षिक मूल्यांकन 17 हजार 280 रुपए था। उनकी आपत्ति पर सुनवाई की तो वार्षिक मूल्यांकन 18 हजार 936 रुपए आया। जबकि ट्रांस्पोर्ट नगर के भवन संख्या टीपीएन/10/64 की जांच के लिए राजस्व विभाग के कर संग्रहकर्ता मनीष व प्रवेश को जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए गए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता गुप्ता, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी व कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने टैक्स सम्बंधी मामलों की सुनवाई की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow