सांसद खेलकूद प्रतियोगिता; तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू:डिस्ट्रिक्ट लेवल में 250 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, खिलाड़ी बोले स्टेडियम में अच्छी सुविधा

वाराणसी के डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बैंडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तीन ब्लॉक और नगरी क्षेत्र के पांच जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जोन और ब्लॉक स्तर पर 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था। जिसके बाद जीते हुए 250 से अधिक खिलाड़ियों ने आज से शुरू हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही साथ सिगरा स्टेडियम में बने नए इनडोर स्टेडियम को भी सराहा। तीन कोर्ट पर हुए मैच सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सिगरा स्टेडियम में दोपहर 12 बजे के बाद बैडमिंटन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मौजूद जिला बैंडमिंटन संघ के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया- इस प्रतियोगिता में शहर के पांच नगर निगम जोन और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तीन ब्लॉकों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जो तीन कोर्ट पर आज से शुरू हुई है। ब्लॉक और जोन के सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट हुए शामिल सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया- ब्लॉक और जोन स्तर की प्रतियोगिता में कुल 5 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। सभी पांच जोन और तीनों ब्लॉक के अंडर-11, 11-14, 14-18, 18 प्लस और 40 प्लस की प्रतियोगिता में सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जिनकी संख्या 250 से अधिक है। खिलाड़यों ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को सराहा लहरतारा के रहने वाले आकाशदीप ने 40 प्लस कैटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। वो साल 2023 के डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन हैं। आकाशदीप ने बताया- यह बहुत बड़ी बात है कि हम लोग इतने प्रांगण में खेल रहे हैं। इतना बड़ा स्टेडियम मिल गया है। अब बच्चे प्रैक्टिस करेंगे और नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी बनेंगे। इसके अलावा सासंद खेलकूद प्रतियोगिता सरकार का एक बड़ा इनिशेटिव है। सबको खेलने का शौक है और इस प्रतियोगिता ने उस शौक को पूरा करने का मौका दिया है। बहुत ही अच्छा लग रहा है यहां खेल के अनवीषा केसरी नेशनल प्लेयर हैं बैंडमिंटन की; अनवीषा ने बताया- मै 7 साल से बैंडमिंटन खेल रही हूं और यह मेरा पहला सांसद खेलकूद इवेंट है। सरकार ने यह बहुत ही अच्छा इनिशेटिव खेल कूद का शुरू किया है जिससे खिलाड़ियों को आगे जाने का मौका मिला है। वहीं अनवीषा ने कहा कि इतने बड़े इनडोर हाल में खेलना बहुत अच्छा लग रहा है। आज हुई प्रतियोगिता में ये हुए विजेता; जिन्होंने अगले चक्र में प्रवेश किया अंडर- 11 आयु वर्ग का परिणाम 1- परिमल सिंह ने युगांक सिंह को 30-22 से हराया 2- केशनाथ ने अद्विक दुबे को 30-12 से हराया 3- सृजन मौर्या ने यश अग्रवाल को 30-17 से हराया 4- आनंद गुप्ता ने आर्यन को 30-14 से हराया 5- अर्श चौरसिया ने अतुल को 30 -10 से हराया अंडर-11-14 आयु वर्ग का परिणाम 1- प्रेम राज वर्मा ने अविरल को 30-15 से हराया 2- आजाद सिंह यादव ने ऋतिक को 30-02 से हराया 3- अभिषेक जायसवाल ने अक्षर जायसवाल को 30-19 से हराया 4- श्रेयांश चक्रवाल ने शिवेंदु को 30-19 से हराया इन खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्रवेश किया- 1 - अंडर-11 आयुवर्ग (सिंगल) में अर्श चौरसिया ने अतुल कुमार उपाध्याय को 30-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कैशनाथ ने अद्विक दुबे को 30-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 2- अंडर-11-14 आयुवर्ग (सिंगल) में अवनीश शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनके प्रतिद्वंदी के ना आने पर उन्हें वाकओवर मिला। वहीं आजाद सिंह यादव ने ऋतिक सिंह को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 3- अंडर-14-18 ( बालिका-सिंगल) में अनवेशा केशरी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आंचल चौहान ने अंतिमा को 30-08 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 4- अंडर- 18-40 (बालिका-डबल) में गुड़िया और गंगा की जोड़ी और अनूठी और आंचल की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 5- अंडर- 40+ (पुरुष-डबल) में कमल मिश्रा और मानव आनंद की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में राजीव और मनोज गुप्ता की जोड़ी को 30-28 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Nov 28, 2024 - 19:20
 0  7k
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता; तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू:डिस्ट्रिक्ट लेवल में 250 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा, खिलाड़ी बोले स्टेडियम में अच्छी सुविधा
वाराणसी के डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत बैंडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तीन ब्लॉक और नगरी क्षेत्र के पांच जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जोन और ब्लॉक स्तर पर 5000 से अधिक खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था। जिसके बाद जीते हुए 250 से अधिक खिलाड़ियों ने आज से शुरू हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के साथ ही साथ सिगरा स्टेडियम में बने नए इनडोर स्टेडियम को भी सराहा। तीन कोर्ट पर हुए मैच सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत सिगरा स्टेडियम में दोपहर 12 बजे के बाद बैडमिंटन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मौजूद जिला बैंडमिंटन संघ के सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया- इस प्रतियोगिता में शहर के पांच नगर निगम जोन और वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तीन ब्लॉकों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जो तीन कोर्ट पर आज से शुरू हुई है। ब्लॉक और जोन के सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट हुए शामिल सचिव नागेंद्र सिंह ने बताया- ब्लॉक और जोन स्तर की प्रतियोगिता में कुल 5 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। सभी पांच जोन और तीनों ब्लॉक के अंडर-11, 11-14, 14-18, 18 प्लस और 40 प्लस की प्रतियोगिता में सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। जिनकी संख्या 250 से अधिक है। खिलाड़यों ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता को सराहा लहरतारा के रहने वाले आकाशदीप ने 40 प्लस कैटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। वो साल 2023 के डिस्ट्रिक्ट चैम्पियन हैं। आकाशदीप ने बताया- यह बहुत बड़ी बात है कि हम लोग इतने प्रांगण में खेल रहे हैं। इतना बड़ा स्टेडियम मिल गया है। अब बच्चे प्रैक्टिस करेंगे और नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी बनेंगे। इसके अलावा सासंद खेलकूद प्रतियोगिता सरकार का एक बड़ा इनिशेटिव है। सबको खेलने का शौक है और इस प्रतियोगिता ने उस शौक को पूरा करने का मौका दिया है। बहुत ही अच्छा लग रहा है यहां खेल के अनवीषा केसरी नेशनल प्लेयर हैं बैंडमिंटन की; अनवीषा ने बताया- मै 7 साल से बैंडमिंटन खेल रही हूं और यह मेरा पहला सांसद खेलकूद इवेंट है। सरकार ने यह बहुत ही अच्छा इनिशेटिव खेल कूद का शुरू किया है जिससे खिलाड़ियों को आगे जाने का मौका मिला है। वहीं अनवीषा ने कहा कि इतने बड़े इनडोर हाल में खेलना बहुत अच्छा लग रहा है। आज हुई प्रतियोगिता में ये हुए विजेता; जिन्होंने अगले चक्र में प्रवेश किया अंडर- 11 आयु वर्ग का परिणाम 1- परिमल सिंह ने युगांक सिंह को 30-22 से हराया 2- केशनाथ ने अद्विक दुबे को 30-12 से हराया 3- सृजन मौर्या ने यश अग्रवाल को 30-17 से हराया 4- आनंद गुप्ता ने आर्यन को 30-14 से हराया 5- अर्श चौरसिया ने अतुल को 30 -10 से हराया अंडर-11-14 आयु वर्ग का परिणाम 1- प्रेम राज वर्मा ने अविरल को 30-15 से हराया 2- आजाद सिंह यादव ने ऋतिक को 30-02 से हराया 3- अभिषेक जायसवाल ने अक्षर जायसवाल को 30-19 से हराया 4- श्रेयांश चक्रवाल ने शिवेंदु को 30-19 से हराया इन खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्रवेश किया- 1 - अंडर-11 आयुवर्ग (सिंगल) में अर्श चौरसिया ने अतुल कुमार उपाध्याय को 30-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कैशनाथ ने अद्विक दुबे को 30-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 2- अंडर-11-14 आयुवर्ग (सिंगल) में अवनीश शर्मा ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उनके प्रतिद्वंदी के ना आने पर उन्हें वाकओवर मिला। वहीं आजाद सिंह यादव ने ऋतिक सिंह को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 3- अंडर-14-18 ( बालिका-सिंगल) में अनवेशा केशरी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आंचल चौहान ने अंतिमा को 30-08 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 4- अंडर- 18-40 (बालिका-डबल) में गुड़िया और गंगा की जोड़ी और अनूठी और आंचल की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 5- अंडर- 40+ (पुरुष-डबल) में कमल मिश्रा और मानव आनंद की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में राजीव और मनोज गुप्ता की जोड़ी को 30-28 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow